किरोड़ी लाल ने CM अशोक गहलोत से पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग दोहराई है.
Trending Photos
Jaipur: रीट परीक्षा (REET Exam) में कथित तौर पर पर्चा लीक मामले में फरार चल रहे बत्तीलाल (Battilal) को एसओजी (SOG) ने पकड़ लिया है. वहीं, इस पर सांसद किरोडी लाल मीणा (Kirodilal Meena) का बड़ा बयान सामने आया है.
किरोड़ी लाल मीणा ने तंज कसते हुए कहा कि भले ही SOG ने बत्तीलाल को पकड़ लिया हो लेकिन किरोड़ी को बड़े लोगों से पूछताछ पर शक है. बत्तीलाल इस मामले का छोटा प्यादा है. बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली और प्रदीप पाराशर से पूछताछ हो. जल्द बड़े खुलासे करूंगा. किरोड़ी लाल ने CM अशोक गहलोत से पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग दोहराई है.
यह भी पढे़ं- REET कथित परीक्षा पेपर लीक मामला, मुख्य अभियुक्त बत्ती लाल मीणा गिरफ्तार
बता दें कि रीट कथित परीक्षा पेपर लीक मामले में मुख्य अभियुक्त बत्तीलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. SOG टीम ने बत्ती लाल और एक अन्य को केदारनाथ से दस्तयाब किया. पिछले तीन दिन से उस को उत्तराखण्ड में ट्रैक कर रहे थे.
यह भी पढे़ं- REET परीक्षा पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड फरार, Congress नेताओं के साथ Photos वायरल
रीट परीक्षा (REET Exam) पेपर लीक (Paper Leak) मामले का मास्टरमाइंड बत्ती लाल उर्फ विकास मीणा (Vikas Meena) फरार चल रहा था. बत्ती लाल मीणा की अलग-अलग नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुई थी.
#REET पेपर के कथित लीक मामले में मुख्य अभियुक्त बत्तीलाल मीणा की गिरफ्तारी के बीच सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने उठाई #CBI जांच की मांग, बोले- जल्द करूंगा बड़े खुलासे@BJP4Rajasthan @Zee1Ashutosh @lalitverma510 @DrKirodilalBJP @TheUpenYadav @GovindDotasra #REET2021 pic.twitter.com/zhm9OsUsGQ
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) October 10, 2021