जानें तेल या घी का दीपक जलाने के सही नियम, घर में आएगी सुख-शांति
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1438665

जानें तेल या घी का दीपक जलाने के सही नियम, घर में आएगी सुख-शांति

Jyotish Shashtra: पूजाघर में दीपक का खास स्थान होता है. दीपक को पॉजिटिविटी का प्रतीक माना जाता है, दीपक जलाने से घर की निगेटिव ऊर्जा खत्म होती है लेकिन दीपक जलाने का भी खास तरीका है, अगर आप उन बातों का पालन नहीं करेंगे तो परेशानी खड़ी हो सकती है. 

जानें तेल या घी का दीपक जलाने के सही नियम, घर में आएगी सुख-शांति

Jyotish Shashtra: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है, वास्तु शास्त्र में हमें दिशाओं के बारें में कई जानकारी मिलती है. साथ ही ये भी पता चलता है कि घर से निगेटिविटी दूर करके पॉजिटिविटी कैसे लाएं. ऐसा ही वास्तु घर के पूजाघर के लिए भी होता है. 

पूजाघर में दीपक का खास स्थान होता है. दीपक को पॉजिटिविटी का प्रतीक माना जाता है, दीपक जलाने से घर की निगेटिव ऊर्जा खत्म होती है लेकिन दीपक जलाने का भी खास तरीका है, अगर आप उन बातों का पालन नहीं करेंगे तो परेशानी खड़ी हो सकती है. आइए जानते हैं इनके बारे में-

यह भी पढे़ं-  Horoscope Today: मेष राशि वालों की नौकरी पर मंडरा रहा खतरा, सिंह किसी से न उलझें, जानें अपना राशिफल

दीपक जलाते वक्त रखें ध्यान
दीपक हमेशा भगवान की मूर्ति या उनकी तस्वीर के सामने रखें.
अगर आप तेल का दीपक जला रहे हैं तो हमेशा अपने राइट साइड रखें.
घी का दीपक जला रहे हैं तो हमेशा लेफ्ट साइड रखना चाहिए.
सही बाती के इस्तेमाल से ही दीपक जलाने का फायदा है.
अगर आप तेल का दीपक जला रहे हैं तो बाती लाल धागे से बनी हो.
वहीं अगर घी का दीपक जला रहे हैं तो रुई की बाती का इस्तेमाल करें.

दीपक रखने की सही दिशा

दीपक कभी पश्चिम दिशा में नहीं जलाएं, इससे तेजी से धन का नाश होता है.
शाम के वक्त मुख्य दरवाजे पर दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं .
दक्षिण दिशा मां लक्ष्मी और यम दोनों का निवास होता है.
दक्षिण दिशा में दीपक जलाकर आप मां लक्ष्मी और यमराज दोनों को खुश कर सकते हैं.
मां लक्ष्मी खुश होंगी तो धन आएगा और यमराज खुश होंगे तो असमय मौत नहीं आएगी.
घर में सुबह-शाम दीपक जलाने से घर में सुख का माहौल रहता है और पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है.

Trending news