दिवाली पर छूट के बाद फिर एक्शन में कोटपूतली नगरपरिषद, व्यापारीयो में मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1414946

दिवाली पर छूट के बाद फिर एक्शन में कोटपूतली नगरपरिषद, व्यापारीयो में मचा हड़कंप

दीपावली पर्व के बाद आज फिर कोटपूतली नगरपरिषद एक्शन मोड़ में नजर आई.

दिवाली पर छूट के बाद फिर एक्शन में कोटपूतली नगरपरिषद, व्यापारीयो में मचा हड़कंप

Jaipur: दीपावली पर्व के बाद आज फिर कोटपूतली नगरपरिषद एक्शन मोड़ में नजर आई. त्यौहार पर बाजार में व्यापार करने के लिये अतिरिक्त सामान लगा कर व्यापार करने के लिये स्वीकृति दी गई थी, जिसके बाद सभी व्यापारीयो व दुकानदारों का सामान व काउंटर बाहर लगे हुये थे जिसको लेकर आज शाम को अचानक कोटपूतली नगरपरिषद ने आनन फानन में अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू कर दी जिसको लेकर व्यापारीयो में हड़कंप मच गया.

जानकारी के अनुसार नगरपरिषद ने शाम को बाजार में अचानक अतिक्रमण की कार्रवाई करना शुरू कर दिया जिसको लेकर व्यापारीयो में हड़कंप मच गया. नगरपरिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों ने दुकानों के आगे रखे काउंटर सामना को जप्त कर ट्रैक्टरों में लोड करवा कर नगरपरिषद भिजवा. अचानक हुई कार्रवाई को लेकर व्यापारीयो ने आरोप लगाया है. दीपावली का पांच दिवशीय त्यौहार कल ही समाप्त हुआ है जिसको लेकर व्यापारी अपना काम धंधा कर वापस समान को सीमित करने में लगे हुये थे लेकिन बिना सूचना के नगरपरिषद ने कार्रवाई कार्रवाई की है इससे साफ प्रतीत होता है.

नगरपरिषद ने तानासाही रवैया के चलते कार्रवाई की है. वही व्यापारीयो ने बताया जिस तरह कोटपूतली में व्यापारीयो पर कार्रवाई हो रही है उससे लगता है कोटपूतली का कोई धनी धोरी नही है. दोनो औऱ दुकानों को तोड़ने के बाद बिना मापदंड के बीचों बीच डिवाइडर बना दिया गया जिससे रास्ते ओर भी सकड़े हो गये ओर बिजली के पोल बीचों बीच लगे हुए है.

जिनको पहले हटवा कर सड़क का निर्माण कर डिवाडर बनाना चाहिए था. लेकिन किसी भी प्रकार का बिना प्लान किये कोटपूतली में काम किया जा रहा है जिसके चलते कस्बे सहित आसपास की पब्लिक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. समय रहते रास्तों को सही करवा कर आवागमन सुचारू करवाने का काम नगरपरिषद व प्रसाशन को करवाना अति आवश्यकता है.

Reporter- Amit Yadav

यह भी पढ़ें..

संकट में सरकार बचाने में IPS उमेश मिश्रा की थी भूमिका, अब गहलोत ने DGP बना कर दिया इनाम

उदयपुर में कंधे पर विशालकाय अजगर लेकर पहुंचा युवक, धमकाते हुए कहा- पैसे दो नहीं तो दूकान में छोड़ दूंगा

Trending news