मीडिया से बातचीत करते हुए डीएसपी डॉ. संध्या यादव ने कहा कि 5 दिवसीय त्योहारों के समय को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था व शांति बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है.
Trending Photos
Kotputli: कोटपूतली शहर में दीपोत्सव के पर्व पर मजबूत कानून व्यवस्था को लेकर कस्बे में थाना पुलिस व आरएएफ जवानों की टुकड़ी द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. पुलिस थाने से डीएसपी डॉ. संध्या यादव व एसएचओ सवाई सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवानों के साथ-साथ आरएएफ के 75 जवानों की टुकड़ी निरीक्षक श्रीराम शर्मा के निर्देशन में विभिन्न मार्गों से होती हुई मुख्य चौराहे पर पहुंची.
मीडिया से बातचीत करते हुए डीएसपी डॉ. संध्या यादव ने कहा कि 5 दिवसीय त्योहारों के समय को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था व शांति बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है. उल्लेखनीय है कि दीपावली के समय में मुख्य बाजारों में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है. ऐसे में छीना झपटी, चोरी, चैन स्नेचिंग, छेड़छाड़ आदि की वारदात सामने आती है. ऐसे में असामाजिक, गुण्डों व बदमाश तत्वों को संदेश देने के लिए पुलिस ने मुख्य मार्ग से मार्च निकाला.
अधिकारियों ने कहा कि त्योहारों के समय में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती के साथ निपटा जायेगा. वहीं दूसरी ओर आरएएफ के फ्लैग मार्च से व्यापारियों में खलबली भी देखने को मिली. उल्लेखनीय है कि कस्बे में नगर परिषद् द्वारा मास्टर प्लान के तहत सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने व विस्तारीकरण के लिए निरन्तर कार्रवाई की जा रही है. प्रथम चरण की कार्रवाई में मुख्य चौराहे से अग्रसेन तिराहा व राजकीय सरदार विधालय से शनि मंदिर तक तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है. वहीं द्वितीय चरण के तहत हाल ही में पूरानी नगर पालिका तिराहे से आजाद चौक तक व्यापारियों को नोटिस दिये गये हैं.
जिसके तहत बाजार में यह अफवाह देखने को मिली कि जल्द ही आजाद चौक रोड़ पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाने वाली है. जिसको लेकर फ्लैग मार्च किया गया है. हालांकि डीएसपी ने इसका खण्डन करते हुए कहा कि मार्च का नगर परिषद् की कार्रवाई से कोई सम्बंध नहीं है. मंगलवार को अग्रसेन तिराहा, लाल कोठी, मुख्य चौराहा व बानसूर रोड़ सहित कस्बे के अन्य हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला गया.
Reporter- Amit Yadav
यह भी पढ़ेंः
Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..