Rajasthan live News, 17 September 2024: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट का एक बड़ा बयान सामने आया है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि राजनीति में संयमित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए. मौजूदा समय में भाजपा के नेता राहुल गांधी को लेकर अनर्गल बयानबाजियां कर रहे हैं. बहरहाल, राजस्थान की पल-पल की खबरों से रू-ब-रू रहने के लिए पढ़ते रहें राजस्थान का लाइव ब्लॉग.
Trending Photos
Rajasthan live News, 17 September 2024: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट का एक बड़ा बयान सामने आया है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि राजनीति में संयमित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए. मौजूदा समय में भाजपा के नेता राहुल गांधी को लेकर अनर्गल बयानबाजियां कर रहे हैं. रवनीत बिट्टू ने अपने बयान में गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है. इस दौरान पायलट ने राजस्थान की मौजूदा बीजेपी सरकार को भी फेल बताया है और कहा कि प्रदेश में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. महिलाओं के साथ आए दिनों दरिंदगी की घटनाएं सामने आ रही हैं और हमारी सरकार उन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. बहरहाल, राजस्थान की पल-पल की खबरों से रू-ब-रू रहने के लिए पढ़ते रहें राजस्थान का लाइव ब्लॉग.