Rajasthan live News: भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने दाखिल किया नामांकन, CM भजनलाल शर्मा और निर्दलीय MLA सहित 40 विधायक बने प्रस्तावक और अनुमोदक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2392743

Rajasthan live News: भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने दाखिल किया नामांकन, CM भजनलाल शर्मा और निर्दलीय MLA सहित 40 विधायक बने प्रस्तावक और अनुमोदक

Rajasthan live News: जयपुर शहर में स्कूलों ओर कोचिंग में अवकाश रहेगा.जयपुर शहर में पुलिस कमिश्नरेट की अनुशंसा पर अवकाश रहेगा. तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान में वेदर को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. सावन के बाद भादो के महीने में भी मेघ जमकर बरस सकते हैं. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

 

Rajasthan live News
LIVE Blog

Rajasthan live News, 21 August 2024: राजस्थान में आज का दिन बड़ा अहम है. आज भारत बंद रहेगा जिसका असर राजस्थान पर भी पड़ सकता है. हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. 3सितंबर को 9 राज्यों में खाली हुई 12 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

पढ़िए- https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan
 
जयपुर की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jaipur News और पाएं Rajasthan News in hindi हर पल की जानकारी. जयपुर की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

पढ़िए- https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/jaipur

21 August 2024
22:17 PM

Rajasthan News: हिण्डौन में बारिश से फिर बाढ़ जैसे हालात,
हिण्डौन के कटरा बाजार, कंबलवाल गली, डैम्प रोड,  सराफा बाजार, भायलापुरा सहित कई बाजारों में भर पानी,
शीतला चौराहा सहित नाले के आसपास की कई कालोनियां भी हुई जलमग्न,
बाजार और कॉलोनी में फिर भर गया 2 से 3 फीट तक पानी,
सैकड़ो दुकानों व घरों में पानी घुसने से व्यापारियों को फिर हुआ भारी नुकसान,
10 दिन पहले आई बारिश से हुए जलभराव से भी व्यापारियों को हुआ था करोड़ों का नुकसान,
चार दिन बारिश नहीं आने से हुई पानी की निकासी पर आज फिर जलमग्न हुए बाजार,
जल भराव होने के कारण हिण्डौन की बिजली आपूर्ति हुई बंद,
जल भराव के कारण आवागमन हुआ बंद, लोग घरों में कैद,
नाले में भरे कचरे से पानी निकासी नहीं होने के कारण बाजार व कॉलोनियों में होता है जलभराव

21:01 PM

Rajasthan News: कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की
कर्नल राठौड़ ने वित्त मंत्री से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. राइजिंग राजस्थान के लिए उत्कृष्ट विचारों पर भी चर्चा की. कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और राजस्थान के मुख्यमंत्री के समर्थन से हम राज्य को एक व्यापार-अनुकूल और औद्योगिक केंद्र में बदलने, बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 

20:38 PM

Rajasthan News: पेपर लीक मामले को लेकर बड़ी कार्रवाई
आईजी विकास कुमार के निर्देशन में की गई बड़ी कार्रवाई
राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल शैताना राम को किया गिरफ्तार
कई राज्यों के चक्कर काटने के बाद चढ़ा पुलिस की हत्थे
स्पेशल टीम ने हैदराबाद तक किया पीछा
हैदराबाद के बाद गंगानगर पहुंचने पर स्पेशल टीम ने किया गिरफ्तार
50000 के इनामी शैताना राम को गिरफ्तार करने में मिली कामयाबी
पूछताछ में पेपर लीक मामले के कई वांछित आरोपियों की हो सकती गिरफ्तारी
पेपर लीक मामले के पूरे नेटवर्क को तोड़ने में मिलेगी कामयाबी

20:05 PM

Rajasthan News: रेजिडेंट डॉक्टर्स लौटेंगे काम पर, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह से मुलाकात के बाद हड़ताल खत्म. 

18:25 PM

रवनीत सिंह बिट्टू का बयान, कहा - किसानों के बीच गलत भ्रम फैलाया गया, बीजेपी सरकार ने एमएसपी हर फसल पर दी, 70 हजार करोड़ से ज्यादा की फसल एमएसपी पर खरीदी. कहा - एक साल में करीब 1 लाख करोड़ किसानों तक पहुंचे. गेहूं और पेडी की सबसे ज्यादा खरीद  हुई. 

18:14 PM

Rajasthan live News: गलताजी की संपत्तियों पर लिया जा रहा कब्जा

गलताजी की संपत्तियों पर कब्जा लिया जा रहा है. घाट के बालाजी मंदिर को प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया. अब जिला प्रशासन इस मंदिर में भी पूजा-अर्चना करवाएगा. कलेक्टर ने संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने के लिए कमेटी बना रखी है. एडीएम तृतीय राजकुमार कस्वां की अध्यक्षता में कमेटी बना रखी है. हाईकोर्ट ने अवधेशाचार्य की नियुक्ति को रद्द किया था. गलतापीठ के संचालन की जिम्मेदारी राज्य सरकार को सौंप दी थी. राज्य सरकार ने जयपुर कलेक्टर को प्रशासक नियुक्त किया है. जयपुर सहित अलग-अलग जिलो में गलताजी की संपत्तियां हैं.

16:37 PM

Rajasthan live News: पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया पहुंचे खेरादिवाड़ा

पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया खेरादिवाड़ा पहुंचे. देवराज के घर राज्यपाल कटारिया पहुंचे हैं. देवराज के निधन पर शोक जता रहे हैं. परिवार जनों को ढांढ़स बंधा रहे हैं. 

16:36 PM

Rajasthan live News: आज से मानसून का दौर सक्रिय हुआ. आज उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना. मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही. आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मानसून सक्रिय है. भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग जिलों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के जिलों में आगामी 5-6 दिन भारी बारिश होने की संभावना है. कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. 25- 26 अगस्त से बढ़ोतरी होने और अति भारी बारिश की संभावना है. जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में आगामी 2-3 दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 24 से 26 अगस्त के दौरान जोधपुर संभाग में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. बीकानेर संभाग में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है.

15:22 PM

Rajasthan live News: जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स लेट

 

15:22 PM

Rajasthan live News: जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स लेट

 

13:49 PM

जयपुर राज्य मानवाधिकार आयोग ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

राज्य में बिजली के तारों से करंट लगने के कारण हुई म्यूट को लेकर आयोग ने लिया प्रसंज्ञान 

चाकसू के पास बड़ली में तीन छात्रों की करंट से मौत

चांदपोल में हाई मास्ट लाइट के खंभे से करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

आयोग ने जारी किया नोटिस 

जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर के मेयर, अधिशासी अभियंता जयपुर, जोधपुर, अजमेर डिस्कॉम के MD को जारी किया नोटिस 

13:27 PM
बांसवाड़ा कुंए में गिरने से आठवीं कक्षा के छात्र की मौत
 
जिले के आला पृथ्वीगढ़ गांव का मामला 
 
परिजनों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी सूचना
 
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से छात्र का शव निकाला 
 
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा
13:09 PM
धौलपुर में चोरों का आतंक 
बसेड़ी में चोरों ने सूने मकान में चोरी की वारदात को दिया अंजाम , 20 हजार रुपये की नगदी सहित लाखों रुपए के आभूषणों को किया पार , पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का किया मौका मुआयना , बसेड़ी में गांधी सर्किल के पास की है घटना.
12:48 PM
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी 
 
मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया अलर्ट. 
 
अगले 3 घंटो के लिए अलर्ट. 
 
जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, सीकर, सवाईमाधोपुर, अजमेर, भीलवाड़ा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट. 
 
इन जिलों में मेघगर्जन के साथ रुक-रुक कर मध्यम और भारी बारिश होने की संभावना.
 
नागौर, टोंक, भरतपुर, करौली, अलवर, बूंदी, बाराँ, कोटा, झुंझुनू, चुरू, बाडमेर, जिलों के लिए येलो अलर्ट. 
 
इन सभी जिलों में मध्यम और अधिक बारिश होने की संभावना.
12:36 PM

 

श्रीगंगानगर में SC-ST आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में दलित समाज का विरोध प्रदर्शन.

सैकड़ो की संख्या में समाज बंधुओं ने रैली निकालकर जताया विरोध.

अंबेडकर भवन से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए ADM ऑफिस पहुंची रैली

ADM कार्यालय में सभा कर प्रदर्शनकारी वर्गीकरण का कर रहे विरोध

12:23 PM
रवनीत सिंह बिट्टू ने बीजेपी विधायकों को किया संबोधित. 
 
विधानसभा की हां–पक्ष लॉबी में किया संबोधित.
 
कहा - राजस्थान के हितों की आवाज संसद में रखूंगा.
 
सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी में किया संबोधित.
11:42 AM

बांसवाड़ा में भारत बंद का असर
बांसवाड़ा भारत बंद का बांसवाड़ा में दिखा मिला जुला असर

शहर की अधिकतर दुकानें खुली,तो कुछ दुकानें बंद रही

शहर में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति विकास परिषद द्वारा निकाली रैली

रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्ट्री पहुंची

पीएम के नाम कलेक्टर को पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

शहर में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात

11:25 AM

जोधपुर में सडक हादसा 
जोधपुर में रोड पर अचानक मवेशी के आने से हादसा हुआ. 

स्कूटी सवार युवक हुआ गंभीर रूप से घायल 

इलाज के दौरान युवक की मौत 

परिजनों ने थामे में दी तहरीर 

10:52 AM

सुजानगढ़ सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत

सुजानगढ़ -सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत

गांव लोढसर के पास हुआ सड़क हादसा

कार को पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर

हादसे में 4 लोग भी हुए घायल, 1 रैफर

10:49 AM

बीजेपी की तरफ़ से दाखिल होंगे दो नामांकन

राज्यसभा की एक सीट पर डमी प्रत्याशी भी उतारेगी बीजेपी.
सुनील कोठारी को पर्चा भराने की तैयारी.
रवनीत सिंह बिट्टू अधिकृत और कोठारी डाली प्रत्याशी

10:30 AM

प्रदेश में वापस लौट रहा मानसून 
प्रदेश में मानसून का दौर. पिछले 24 घंटे के दौरान 3 जिलों में भारी बारिश दर्ज. जयपुर शहर में 85 mm बारिश दर्ज. धौलपुर के राजाखेड़ा में 78 mm बारिश दर्ज. झालावाड़ के गंगधार में 65 mm, झालरापाटन में 46 mm बारिश दर्ज. करौली के सपोटरा में 62 mm बारिश दर्ज. दौसा जिले में 46 mm बारिश दर्ज. आज भी प्रदेश के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना.

10:15 AM

काशीराम जयपुर
कुछ देर में विधानसभा पहुंचेंगे वन मंत्री संजय शर्मा. राज्यसभा भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू के नामांकन में होंगे शामिल.

10:15 AM

रवनीत सिंह बिट्टू का नामांकन आज

दोपहर 1 बजे पार्टी कार्यालय से रवाना होंगे बिट्टू. 
इससे पहले पार्टी दफ्तर पर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से होगी मुलाकात.
नामांकन के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा भी रहेंगे मौजूद. 
राजस्थान से खाली हुई है राज्यसभा की एक सीट

10:08 AM

एससी-एसटी का भारत बंद.

चारदीवारी क्षेत्र में बाजार बंद.
अन्य दिनों के मुकाबले सड़कों पर ट्रैफिक कम.
जबकि इस समय रहता है ट्रैफिक का जबरदस्त दवाब.
लेकिन आज बाजार बंद होने से शहर की सड़के खुली खुली आ रही नजर. 

10:07 AM

जयपुर में भारत बंद का असर

राजस्थान रोडवेज की बसों का संचालन बंद. एससी-एसटी के भारत बंद आह्वान के चलते हैं बसें बंद. सिंधी कैंप बस स्टैंड से संचालित नहीं हो रही बसें. सुबह 6 बजे बाद केवल इक्का-दुक्का बस हुई है संचालित. बाहरी रूटों से निकल चुकी बसें ही पहुंच रही हैं सिंधी कैंप. इसके अलावा नई बसों को सिंधी कैंप से नहीं किया जा रहा रवाना. सिंधी कैंप पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या भी है बहुत कम. केवल रिफंड लेने या यात्रा तिथि संशोधन कराने पहुंच रहे यात्री.

 

09:16 AM

अलवर में देखा जा रहा 'भारत बंद' का असर 

भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर. 
बाजारों में दुकानें बंद ओर सड़के आ रही सुनसान नजर. 
जिला कलक्टर ने क़ानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने कि अपील.
पुलिस प्रशासन बाजारों में लगातार ले रहा है राउंड ओर आंदोलनकारी करवा रहे है बाजार बंद. 
लेकिन अब तक जिले में पूरी तरह शांति का माहौल.
एससी एसटी समर्थित युवाओं का दल सूर्य नगर ,रूपबास जगन्नाथ मंदिर ओर टेल्को सर्किल से रैली के रूप में हुआ रवाना.

09:00 AM

Tonk SC-ST आरक्षण के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भारत बंद का आह्वान बंद को लेकर टोंक में अलर्ट मोड पर जिला पुलिस-प्रशासन. जिलेभर में भारी पुलिस बल की रहेगी आज तैनातगी. 4 ASP, 12 CO, ,होम गार्ड के 100 जवान, RAC की दो कम्पनीयों सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की रहेगी तैनातगी.

सादा वर्दी में भी पुलिस के जवान रहेंगे तैनात बंद के तहत आयोजित आक्रोश रैली को लेकर भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त ड्रोन कैमरा, पुलिस के CCTV कैमरो से रखी जाएगी पैनी नज़र. अभय कमांड सेंटर से पुलिस के आला अधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग बंद को टोंक व्यापार मंडल ने दिया अपना समर्थन.

 शहर में दोपहर 1.30 बजे खुलेंगे बाजार बैरवा धर्मशाला से अम्बेडकर खेल स्टेडियम तक निकाली जाएगी आक्रोश रैली शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई निकलेगी रैली सुबह 10 बजे होगी रैली की शुरुवात.

08:35 AM

कोटा कोटा में भी भारत बंद का असर देखने को मिला है. 

स्कूल कॉलेज दुकानों से लेकर बाजार तक में दिखा बंद का असर.

व्यापार संघ ने दोपहर 3:00 तक किया बंद का समर्थन.

जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12वीं तक सभी राजकीय निजी विद्यालय व कोचिंग सेंटर में किया अवकाश घोषित.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण में क्रिमिलेयर पर दिए गए फैसले के खिलाफ कई संगठनों का बंद का आह्वान, कोटा बंद को लेकर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन अलर्ट.

08:21 AM
राजस्थान में बढ़ रहे स्क्रब टाइफस के मामले 
 
राजस्थान में स्क्रब टाइफस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कुल 481 मामले सामने आए हैं. जयपुर में मिले 81 पॉजिटिव मरीज वहीं उदयपुर में  113 कोटा में 46, राजसमंद में 34, झालावाड़ में 29 और अलवर-दौसा में 21-21 मामले आए सामने
07:57 AM

जोधपुर सुप्रीम कोर्ट के हालिया जजमेंट के खिलाफ आज बंद.

आरक्षण बचाओं संघर्ष समिति ने किया है.

आव्हान जोधपुर में भी भारत बंद का किया गया है समर्थन.

पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन में चाक चौबंद व्यवस्थाएं.

कलेक्टर गौरव अग्रवाल अपने स्तर पर कर रहे मॉनिटरिंग.

ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय.

आईजी विकास कुमार पूरे जोधपुर संभाग पर रखे हुए हैं नजर.

सभी पुलिस अधीक्षकों से ले रहे पल-पल का अपडेट

07:34 AM
जयपुर में बारिश 
 
जयपुर बारिश में नहीं टूटेगी मानसरोवर से दुर्गापुरा की कनेक्टीविटी
 
जेडीए ने बनाया नया प्लान 
 
2 मीटर और ऊंची होगी महारानी फार्म पुलिया
 
50 हजार वाहन चालकों को मिलेगी राहत 
 
सितंबर से शुरू होगा काम, 6 माह ट्रैफिक रहेगा बंद
07:19 AM

वाल्मीकि समाज बंद करवाने वालों को रोकेगा.

वाल्मीकि समाज विकास संस्था के अध्यक्ष दीपक डंडोरिया ने कहा.

भारत बंद का वाल्मीकि समाज बहिष्कार करता है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को राजस्थान सरकार तुरंत प्रभाव से लागू करे. 

क्योंकि आरक्षण का बंटवारा ही समाधान है. 

दलितों और महादलितों की अलग-अलग कैटिगिरी बननी चाहिए. 

आरक्षण का फ़ायदा अगर अंतिम पंक्ति को देना है तो ये करना ही होगा. 

जबरन भारत बंद किया गया तो वाल्मीकि समाज रोकेगा.

06:54 AM

SC-ST का कल भारत बंद का ऐलान.
जयपुर में बंद को सफल कराने के लिए 25 टीमें बनाईं.

एससी-एसटी वर्गों के नेताओं ने बंद को सफल बनाने के बनाई टीम.

टीमें अलग-अलग इलाकों में जाकर बंद को सफल बनाएंगी. 

जयपुर में मुख्य रूप से एक सद्भावना मार्च निकलेगा. रैली रामनिवास बाग से शुरू होकर चौड़ा रास्ता से परकोटे में प्रवेश करेगी. 

विभिन्न बाजारों में घूमते हुए रामनिवास बाग में आकर खत्म होगी. 

इसके बाद प्रतिनिधिमंडल मांगों के विषय में कलक्टर को ज्ञापन देगा.

06:27 AM

केन्द्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह से मुख्यमंत्री आवास पर सीएम की मुलाकात.

इस दौरान सीएम ने बिट्टू को दी बधाई.

आगामी राज्यसभा उप-चुनाव के लिए दी बधाई .हार्दिक बधाई

राजस्थान के विकास के लिए आगामी कार्ययोजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की. 

मुलाकात के दौरान राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल , भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी रहे मौजूद.

fallback

06:24 AM

21 अगस्त के भारत बंद के आह्वान पर अशोक गहलोत का बयान

अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,'' माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा SC/ST आरक्षण में क्रीमीलेयर व उप वर्गीकरण को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में देशभर के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग ने कल 21 अगस्त को 'भारत बंद' का आह्वान किया है.मैं समाज के सभी वर्गो से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं अफवाहें ना फैलाएं। हम सभी को समाज में एक साथ रहना है इसलिए ऐसा कोई कृत्य ना करें जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े.''

Trending news