Rajasthan live News: पैरामेडिकल कोर्स करना अब हुआ और महंगा,कुल फीस में की गई 30 फीसदी बढ़ोत्तरी, पढ़िए राजस्थान की ताजा खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2397364

Rajasthan live News: पैरामेडिकल कोर्स करना अब हुआ और महंगा,कुल फीस में की गई 30 फीसदी बढ़ोत्तरी, पढ़िए राजस्थान की ताजा खबरें

Rajasthan live News: राजस्थान में मानसून सक्रिय है इस वजह से कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं शिक्षा मंत्री आज दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर आएंगे. वह सुबह जोधपुर पहुंचेंगे. रविवार को शाम 06 बजे कोटा के लिए प्रस्थान करेंगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

Rajasthan live News
LIVE Blog

Rajasthan live News, 24 August 2024: राजस्थान में आज का दिन बड़ा अहम है. एचआर कॉन्क्लेव- 2024 का आयोजन आज सुबह 10 बजे होटल क्लार्क्स आमेर में होगा. उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. इसमें देशभर से विभिन्‍न संस्‍थानों के  250 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे. वहीं परिवहन विभाग में  आज  रोड सेफ्टी से जुड़ी बड़ी बैठक होगी.  सुप्रीम कोर्ट की रोड सेफ्टी कमेटी का दौरा आज कमेटी के सचिव संजय मित्तल के नेतृत्व में टीम आएगी. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

24 August 2024
18:55 PM
Rajasthan News: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भिवाड़ी में हुई डकैती और हत्या को लेकर साधा निशाना
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि भिवाड़ी में हुई डकैती एवं हत्या की घटना बेहद गंभीर एवं राज्य सरकार के माथे पर कलंक के समान है. इस घटना को लेकर एडीजी क्राइम एवं आईजी रेंज से बात कर जानकारी ली. यहां डकैतों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी एवं दूसरे व्यापारी घायल हैं. यह घटना राज्य में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है.
17:50 PM

Rajasthan News: नगर निगम उपचुनाव को लेकर बिगुल बज चुकी है. ऐसे में बीजेपी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा के साथ अब चुनावी मैदान में उतर चुकी है. बीकानेर में वार्ड नंबर 3 को लेकर सितंबर 3 को चुनाव होना है. ऐसे में आज बीकानेर में बीजेपी प्रत्याशी नंद किशोर गहलोत ने अपने समर्थकों के साथ पहुँचकर अपना नामांकन भरा. इस दौरान बीजेपी ने ज़िलाध्यक्ष विजय आचार्य सहित कई पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे. नामांकन भरने के बाद बीजेपी ज़िलाध्यक्ष ने कहा कि हमारी जीत पक्की है जो काम सांसद , विधायक और मेयर के साथ प्रदेश की सरकार ने किए है उसको देखते हुए जनता बीजेपी के समर्थन में अपना मतदान करेगी.  

17:47 PM
Rajasthan News: मंत्री संजय शर्मा पहुंचे भिवाड़ी।
भिवाड़ी स्थित मृतक जय सिंह सोनी के निवास पर पहुंचे।
परिवार से मिलकर सांत्वना दी।
मृतक के पुत्र से घटना के बारे में जानकारी ली।
16:33 PM

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसूनी प्रहार, शहर-शहर भारी बारिश 

15:54 PM

Rajasthan News: 'है नमन उनको...' कार्यक्रम में सीएम भजनलाल ने कहा कि कारगिल के युद्ध में भी राजस्थान के वीरों ने अपने आप को समर्पित कर दिया. राजस्थान में शेखावाटी अलवर जोधपुर, मारवाड़, मेवाड़ से युवा सेना में भर्ती होते हैं. राजस्थान के वीर जवान सेना में कहीं न कहीं अग्रणी मोर्चा संभाले हुए हैं. शहीद की वीरांगना और मां अपने पति बेटे को सेना में भेजना चाहती है. लेकिन उनकी समस्याओं पीड़ा को दूर करना हमारी जिम्मेदारी है. अभी राखी पर हमने वीरांगनाओं को राखी बांधी. कोई भी त्यौहार आता है तो वीरांगनाओं के मन में भाव अभाव आते हैं. एसएमएस सहयोग करते हुए अच्छा और सुलभ जीवन कैसे जिए उसके लिए प्रयास करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन रैंक पेंशन लागू करने का काम किया. प्रधानमंत्री ने वॉर मेमोरियल बनवाया जो देश की सैनिकों की गाथा को जानकारी देता है. शहीद वीरांगनाओं की पेंशन को हमने 10000 से बढ़ाकर 15000 किया है. हमारी सरकारी सैनिक वीरांगना हो या उनके परिजनों की समस्याओं को दूर करने के लिए पोर्टल शुरू किया है. सैनिकों के लिए जयपुर में 20 करोड़ की लागत से कल्याण भवन बन रहा है. इसके लिए राज्य सरकार ने कल्याण भवन के लिए जमीन आवंटन कर दी है. 

15:45 PM
Rajasthan News: जी राजस्थान का 'है नमन उनको...' कार्यक्रम 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है. आज भी वीरांगनाओं के एप्लीकेशन आई है. आप निश्चित रहिए शहीद वीरांगनाओं की समस्याओं के समाधान होकर टेलीफोन आएगा. देश के लिए प्राणों का उत्सर्ग करने वाले के लिए राज्य सरकार विशेष पैकेज कारगिल पैकेज दिया जाता है. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी वीरांगना को नकद राशि, हाउसिंग बोर्ड का मकान, इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में भूमि या भूमि के बदले नगद राशि दी जाती है. रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा उनके बच्चों को छात्रवृत्ति  सशस्त्र सेनाओं में भर्ती होने के लिए प्रेरित करने के लिए जयपुर में आर्म्ड फोर्सज म्यूजियम की स्थापना की जा रही है. सीएम ने कहा कि अग्नि वीर योजना में जवानों पुलिस, जेल प्रहरी में नियुक्ति देने का प्रावधान हमारी सरकार करने जा रही है. 
15:43 PM
Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा का संबोधन
सीएम ने कहा कि हमारे सैनिक वो हैं, जिनके कारण देश के 140 करोड़ लोग सुरक्षित महसूस करते हैं. शर्मा ने कहा कि यह हमारे देश का गौरव और स्वाभिमान है. वीर सैनिक हमारे रक्षक हैं, सीमा पर हमारी रक्षा करते हैं. ऐसे सभी वीर सपूतों को मैं नमन करता हूं. सैनिकों के प्रति जनमानस में जो सम्मान और सच्ची अभिव्यक्ति उनके प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है. सैनिक हमारे देश के रियल हीरो है जो देश की रक्षा करते हुए प्राण देते हैं. सैनिक माता को भी प्रणाम करता हूं. पूछा कि तीन बेटे शहीद हो गए तो पूछने पर माता का जवाब था कि चौथा बेटा होता तो भी उसे मातृभूमि के लिए अर्पण कर देती. राजस्थान वीर सपूतों की भूमि है, वीर माता की भूमि है. 
15:29 PM

Rajasthan News: जिन्होंने देश की माटी के लिए सब कुछ किया कुर्बान, ऐसे वीर योद्धाओं की वीरांगनाओं का सीएम भजनलाल कर रहे हैं सम्मान. 

14:24 PM

सीएम भजनलाल शर्मा का संबोधन
कहा - हमारी सरकारी सैनिक वीरांगना हो या उनके परिजनों की समस्याओं को दूर करने के लिए पोर्टल शुरू किया है सैनिकों के लिए जयपुर में 20 करोड़ की लागत से कल्याण भवन बन रहा है इसके लिए राज्य सरकार ने कल्याण भवन के लिए जमीन आवंटन कर दी है.

13:59 PM

उदयपुर- प्रतापनगर पुलिस थाना की बड़ी कार्यवाही 

अवैध शराब से भरा मिनी ट्रक पकड़ा. 

राजस्थान निर्मित लगभग 25 लाख की कीमत की शराब ज़ब्त.

थानाधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिया कार्यवाही को अंजाम

ड्राइवर पुलिस को देख गाड़ी को कच्चे रास्ते मे उतार कर खेतो में हुआ फरार

13:58 PM

जयपुर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की संवेदनशीलता

शहीद वीरांगना की समस्या सामने आने पर CM ने हाथों हाथ दिए निस्तारण के निर्देश 

जी राजस्थान के नमन कार्यक्रम के दौरान वीरांगना ने सीएम को बताई समस्या 

शहीद भवानी सिंह चौहान की पत्नी अर्चना राजपूत ने रखी मांग 

12:47 PM

जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट के एएजी मनीष पटेल का इस्तीफा प्रदेश के कानून मंत्री जोगाराम पटेल के पुत्र है मनीष पटेल पटेल की नियुक्ति को लेकर सरकार की विधानसभा में हो चुकी है किरकिरी

12:12 PM

श्रीगंगानगर छात्र की स्कूल में पिटाई

श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर में छात्र की स्कूल में पिटाई
परिजन,शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन के साथ हुई वार्ता
छात्र के साथ मारपीट मामले में बनी सहमति
परिजनों ने महिला अध्यापक के खिलाफ दी थी तहरीर 
महात्मा गांधी स्कूल बाहेती स्कूल का मामला

 

12:11 PM

पोरबंदर ट्रेन एसी कोच में यात्री की मौत 

मारवाड़ जंक्शन पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन यात्री की मौत 
हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका 
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव 

12:00 PM

Rajasthan live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल जोधपुर दौरा 

 

11:52 AM

Rajasthan live News: है नमन उनको कार्यक्रम में पहुंचे GOC मेजर जनरल राय सिंह गोदारा 

 

11:04 AM

जयपुर
पैरामेडिकल कोर्स करना अब हुआ और महंगा
कुल फीस में की गई 30 फीसदी बढ़ोत्तरी
पैरामेडिकल काउंसिल ने की फीस बढ़ोत्तरी
दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्सेज में फर्स्ट इयर के लिए अब होगी 50 हजार रुपए फीस
वहीं दूसरे साल के लिए 35 हजार से बढ़ाकर 55 हजार रुपए की गई फीस
डिप्लोमा के लिए हैं 30 हजार 970 सीटें

09:29 AM

उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर,
झाडोल में युवक की हत्या में बड़ा अपडेट,

हत्या में मृतक के पिता व भाई गिरफ्तार,
मृतक आया था पिता की हत्या करने,

पिता को बचाने छोटे बेटे ने किया बीच बचाव,
उसी दौरान पिता के हाथो बेटे की हुई मौत,

मृतक द्वारा लाई गई कुल्हाड़ी से कटी गर्दन,
अब पिता पुत्र न्यायिक अभिरक्षा में,

झाडोल सीआई रतन सिंह ने दी जानकारी,
झाडोल के मोहम्मद फलासिया की घटना

08:48 AM

 

जयपुर

एसीबी कार्रवाई के बाद JDA में हाई अलर्ट.
JDA में ट्रैप की कार्रवाई के बाद हड़कंप.
घूसखोर अधिकारियों को ट्रैप करने के बाद आंत्रिक ट्रासफर .
JDA सचिव हेमपुष्पा शर्मा ने जारी किए आदेश.
RAS सुनिल शर्मा-प्रथम को ज़ोन-2 और ज़ोन-6 का चार्ज.
रेणु सैनी को ज़ोन-1, 4 और ज़ोन 12 का चार्ज सौंपा गया.
सुमन देवी को ज़ोन 5 और ज़ोन 8 की ज़िम्मेदारी सौंपी गई.
दीपक सिंह खटाना को ज़ोन 14 और पृथ्वीराज नगर दक्षिण का चार्ज .
RAS देवयानी को जेडीए ज़ोन 9 और जेडीए ज़ोन 13 का चार्ज.
निहारिका शर्मा को जेडीए ज़ोन 10 और जेडीए ज़ोन 11 का ज़िम्मा.
दिग्गज चांगल को जेडीए ज़ोन 12 से हटाकर उपायुक्त वाहन एवं रिकार्ड का चार्ज.
शिवदान गुर्जर, कमल कान्त वर्मा, जगदीश नारायण यादव और सुनिल शर्मा का ट्रांसफ़र.

06:27 AM

भिवाड़ी में ज्वेलर्स की दुकान पर हुई फायरिंग, फायरिंग में 3 लोग घायल, दो घायलों को पहुंचाया हॉस्पिटल, कमलेश ज्वेलर्स के नाम से है दुकान, कार में सवार होकर आए थे हमलावर, लूट के इरादे से घुसे थे दुकान में, ज्वेलर्स की दुकान पर बैठे बाप बेटे सहित दुकान के गनमैन हुए घायल, लाठी से वार होने के बाद घबराकर भागे बदमाश, घटना स्थल से चंद कदमों को दूरी पर थी भिवाड़ी पुलिस की गश्त की गाड़ी, एसपी के मुताबिक कुछ राशि को लूटकर ले गए डकैत

06:21 AM

Zee Rajasthan पर देखिए 24 अगस्त को सुबह 11 बजे से 'है नमन उनको' A Tribute To Real Heroes

जिसमें प्रदेश के वीर योद्धाओं की वीर नारियों का सम्मान होगा...जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में करेंगे शिरकत

 

06:20 AM

भिवाड़ी में हुई डकैती पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत का बयान.

कहा - भिवाड़ी में हुई डकैती एवं हत्या की घटना बेहद गंभीर एवं राज्य सरकार के माथे पर कलंक के समान है.

इस घटना को लेकर एडीजी क्राइम एवं आईजी रेंज से बात कर जानकारी ली. 

यहां डकैतों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी.

 दूसरे व्यापारी घायल हैं. यह घटना राज्य में लगातार बिगड़ती जा रही.
 

कानून–व्यवस्था की पोल खोल रही है

06:19 AM

जयपुर 
सेवा भारती सांगानेर का दीक्षांत व भामाशाह सम्मान कार्यक्रम आज
स्टेशन रोड पर सृजन सिलाई प्रशिक्षण केंद्र सांगानेर में होगा कार्यक्रम
RSS के प्रांत प्रचारक बाबूलाल कार्यराम में होंगे मुख्यवक्ता
नरेश चोपड़ा, प्रियंका सोनी बतौर अथिति कार्यक्रम में रहेंगे उपस्थित 
शाम 4 से 6 बजे तक होने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग रहेंगे मौजूद
जरूरतमंद और वंचित महिलाओं को स्वरोजगार में सहयोग देने वाले भामाशाह को सम्मानित किया जाएगा

Trending news