Rajasthan News: 11 महीने बाद बहन को मिला भाई और मां को मिला उसका बेटा, नजारा देखकर भर आई सभी का आंखें...जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2427423

Rajasthan News: 11 महीने बाद बहन को मिला भाई और मां को मिला उसका बेटा, नजारा देखकर भर आई सभी का आंखें...जानिए पूरा मामला

Rajasthan News: 11 महीने बाद बहन को उसका भाई और मां को उसका बेटा मिला नजारा देखकर सभी लोगों की आंखें भर आई. जानिए ये पूरा मामला क्या है.

Rajasthan News: 11 महीने बाद बहन को मिला भाई और मां को मिला उसका बेटा, नजारा देखकर भर आई सभी का आंखें...जानिए पूरा मामला

Karauli News:  कहते हैं भगवान जब जिसको मिलना चाहे मिला ही देता है. ऐसा ही एक मामला करौली में भी सामने आया है. जहां एक मां को उसका बेटा और बहन को उसका भाई सकुशल मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

करीब 11 महीने पहले बिछड़े भाई को उसकी बहन और बेटे को उसकी मां की मिलने की खुशी में लोगों की भी आंखें भर आई.  दरअसल यह घटना उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी आकाश शर्मा की है जो पिछले 9 माह से करौली में अपना घर काव्या सेवा संस्थान में रह रहे थे. आकाश संस्थान को 9 महीने पहले शहर के हिण्डौन गेट क्षेत्र मे मानसिक बीमार के रूप में मिला. जिसकी सूचना भाजपा के नेता वीरेंद्र मित्तल द्वारा संस्थान को दी गई.

 सूचना पर आकाश को संस्थान लाया गया इस दौरान आकाश की हालत बहुत गंभीर थी. पैर में कई चोटें होने के चलते चिकित्सकों द्वारा आकाश के पैर को काटने की भी तैयारी की गई, लेकिन संस्थान और वरिष्ठ चिकित्सकों की सलाह पर विशेष जांच पड़ताल की गई और आकाश का पैर काटे बिना ही आकाश का पैर ठीक करने का उपचार किया गया. फिर संस्थान में दो बार की जाने वाली काउंसलिंग में हर 10 दिन में आकाश अपना नाम बदलकर बताने लगा.

 बीते कुछ दिनों में आकाश शर्मा की मानसिक स्थिति ठीक हुई और उसने काउंसलिंग में अपने घर का नाम पता बताया. आकाश द्वारा नाम पता बताने के बाद संस्थान द्वारा उसके परिजनों को सूचना दी गई. सूचना पर आकाश की मां मीनू शर्मा और बहन कोमल करौली स्थित काव्या सेवा संस्थान पहुंची और आकाश को गले लगाया.  इस दौरान वहां मौजूद लोगों की भी मां और बहन को आकाश से मिलता देख आंखें भर आई. आकाश को देख मां और बहन की खुशी फूले नहीं समा रही थी.

आकाश की मां ने बताया कि आकाश के 11 माह पहले अचानक पिता की लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया. पिता के तेरहवें के बाद ही आकाश घर से लापता हो गया. उन्होंने पुलिस थाने पर भी आकाश के लापता होने की प्राथमिक दी लेकिन पुलिस भी आकाश को ढूंढ नहीं पाई. पिता की मौत का सदमा आकाश के दिमाग में बैठ गया और आकाश की मानसिक स्थिति खराब हो गई. उन्होंने भी आकाश को ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन आकाश नहीं मिला. खास बात यह कि जिस दिन आकाश को उसकी मां और बहन मिली उस दिन आकाश का जन्मदिन था.

Trending news