Lok sabha Election 2024: राज्यसभा सांसद और लोकसभा चुनाव क्लस्टर प्रभारी राजेंद्र गहलोत ने आज दिल्ली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. जोधपुर हाउस में करीब एक घण्टे तक हुई इस मुलाकात में राजेन्द्र गहलोत ने जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण के साथ दौसा लोकसभा सीटों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की है.
Trending Photos
Lok sabha Election 2024: राज्यसभा सांसद और लोकसभा चुनाव क्लस्टर प्रभारी राजेंद्र गहलोत ने आज दिल्ली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. जोधपुर हाउस में करीब एक घण्टे तक हुई इस मुलाकात में राजेन्द्र गहलोत ने जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण के साथ दौसा लोकसभा सीटों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की है.
क्लस्टर प्रभारी राजेंद्र गहलोत की मुख्यमंत्री से इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि बुधवार को हुई बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक के बाद मुख्यमंत्री की ओर से राजेन्द्र गहलोत को बुलाया गया था, जिनसे तीनों लोकसभा सीटों को लेकर फीडबैक लिया गया हैं. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि संगठन को लेकर मजबूती से जुटे हैं.
राजस्थान में भाजपा के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा सभी 25 सीटें जीतेगी और देश में 400 सीटों से अधिक पर काबिज होगी.
बता दें कि बीजेपी ने हाल ही में लोकसभा क्लस्टर के रूप में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत को दौसा भेजा था. दौसा में प्रमुख पदाधिकारी के साथ मुलाकात कर आगामी लोकसभा चुनाव के रणनीति पर चर्ची की गई थी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Breaking News: दीया कुमारी का बड़ा तोहफा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बन सकती हैं अविवाहित महिला
राजेन्द्र गहलोत ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री के ओबीसी नहीं होने वाले सवाल पर कहा कि राहुल गांधी खुद क्या है, उन्हें खुद नहींं पता. वह क्या करेंगे और क्या करने जा रहे हैं, इसलिए राहुल गांधी पर ज्यादा कुछ सोचने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम राजस्थान के अंदर 25 की 25 सीटें जीतेंगे. इस बार राजस्थान में बीजेपी इतिहास रचने जा रही है.