PCC में माकन ने पदाधिकारियों और अग्रिम मोर्चों के अध्यक्षों से किया संवाद, सत्ता और संगठन पर लिया फीडबैक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan953898

PCC में माकन ने पदाधिकारियों और अग्रिम मोर्चों के अध्यक्षों से किया संवाद, सत्ता और संगठन पर लिया फीडबैक

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने आज पीसीसी में पीसीसी के पदाधिकारियों और अग्रिम मोर्चों के अध्यक्षों के साथ संवाद किया. 

डोटासरा के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रकाशित बुकलेट का विमोचन प्रभारी अजय माकन ने किया.

Jaipur : राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने आज पीसीसी में पीसीसी के पदाधिकारियों और अग्रिम मोर्चों के अध्यक्षों के साथ संवाद किया. माकन ने पीसीसी पदाधिकारियों से सत्ता और संगठन को लेकर फीडबैक लिया. इसके अलावा मिशन 2023 की तैयारी में जुट जाने के निर्देश दिए. 

यह भी पढ़ें : Rajasthan में अच्छी बारिश से कम हुआ वायु प्रदूषण, स्वच्छ हुई प्रदेश की आबोहवा

बैठक में उपाध्यक्ष रामलाल जाट ने आरपीएससी मामले में भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ की जा रही बयानबाजी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखते हुए निंबाराम की गिरफ्तारी की मांग की. सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पारित किया गया. पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा उनका लक्ष्य संगठन को मजबूत कर 2023 में कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने का है. 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रकाशित बुकलेट का विमोचन प्रभारी अजय माकन ने किया. पीसीसी के बाद प्रभारी अजय माकन पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पीसीसी के पदाधिकारी और सरकार के कुछ मंत्री मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली बैठक में शामिल हुए. 

सीएम ने सभी पदाधिकारियों से सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार जन जन तक करने के लिए कहा. मुख्यमंत्री ने कहा संगठन की मजबूती ही कांग्रेस की सत्ता में वापसी तय करेगी. इसके बाद मुख्यमंत्री की ओर से पीसीसी के पदाधिकारियों को लंच दिया गया.

यह भी पढ़ें : फीडबैक मंथन के बाद CM आवास पर Dinner का आयोजन, Congress विधायकों को दिए गए ये निर्देश

Trending news