Mangal Margi 2023: मंगल हुए मार्गी, वृष-मिथुन-तुला-वृश्चिक रहें संभल कर, ये उपाय करेंगे बचाव
Advertisement

Mangal Margi 2023: मंगल हुए मार्गी, वृष-मिथुन-तुला-वृश्चिक रहें संभल कर, ये उपाय करेंगे बचाव

Mangal Margi 2023: मंगल मार्गो हो चुके हैं. और अब 10 मई 2023 तक मिथुन राशि में ही रहेगें. मंगल के मार्गी होने से सभी 12 राशियों पर असर पड़ेगा, लेकिन चार राशियों वृष-मिथुन-तुला और वृश्चिक को खास सतर्ककता बरतनी होगी.

Mangal Margi 2023: मंगल हुए मार्गी, वृष-मिथुन-तुला-वृश्चिक रहें संभल कर, ये उपाय करेंगे बचाव

Mangal Margi 2023: मंगल मार्गो हो चुके हैं. और अब 10 मई 2023 तक मिथुन राशि में ही रहेगें. मंगल के मार्गी होने से सभी 12 राशियों पर असर पड़ेगा, लेकिन चार राशियों वृष-मिथुन-तुला और वृश्चिक को खास सतर्ककता बरतनी होगी.

वृष
सेहत से जुड़ी परेशानी सामने आ सकती है.
खानपान को लेकर सतर्क रहें.
बाहर की चीजों को ना खाएं.
सेहत पर बहुत खर्च हो सकता है.

मिथुन
वैवाहिक जीवन होगा प्रभावित.
वाद विवाद से बचें.
वाणी पर संयम रखें.
धैर्य ही हर समस्या का हल है.
रिश्ते खराब हो सकते हैं.

तुला
यात्रा के दौरान थोड़ा सावधान रहें.
लंबी यात्रा से बचें.
ऑफिस में वाद विवाद ना करें.
बॉस के साथ विवाद हो सकता है.
आपकी हानि हो सकती है.

वृश्चिक
मंगल मार्गी आपके व्यवहार में बदलाव लाएगा.
ज्यादा गुस्सा आएगा.
आपका काम और छवि दोनों प्रभावित होंगे.
योग और प्राणायाम की मदद लें.
गु्स्से पर काबू करें.

मंगल के ज्योतिष उपाय
मंगलवार का व्रत रखें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे आपको लाभ होगा.
मंगल के बीज मंत्र ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः या ॐ अं अंगारकाय नमः मंत्र का जाप करें. 
बाबा काल भैरव की पूजा और उनके मंत्रों का जाप करें. 
मंगलवार के दिन मंगल ग्रह से जुड़ी वस्तुओं जैसे लाल मसूर, लाल वस्त्र, लाल फूल आदि का दान करें. 

Aghori : श्मशान में घर, मुर्दों के साथ भोजन, आसान नहीं होता एक अघोरी का जीवन

Trending news