नगर निगम ग्रेटर आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुई मेयर डॉ.सौम्या गुर्जर,सुनी समस्याएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1238111

नगर निगम ग्रेटर आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुई मेयर डॉ.सौम्या गुर्जर,सुनी समस्याएं

जयपुर में नगर निगम ग्रेटर ने आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने झोटवाड़ा जोन के वार्ड 63, 64 का दौरा कर जनसमस्याओं को सुना. जनसुनवाई के दौरान वार्डवासियों ने महापौर को वार्ड में कई समस्याओं से अवगत करवाया.

नगर निगम ग्रेटर आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुई मेयर डॉ.सौम्या गुर्जर,सुनी समस्याएं

Jaipur: जयपुर में नगर निगम ग्रेटर ने आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने झोटवाड़ा जोन के वार्ड 63, 64 का दौरा कर जनसमस्याओं को सुना. जनसुनवाई के दौरान वार्डवासियों ने महापौर को वार्ड में कई समस्याओं से अवगत करवाया. जिनमें बंद रोड लाइटों, नाला सफाई और सीवर के टूटे हुए चेम्बर, टूटे हुए फेरो कवर, पार्को में टूटे झूले पार्कों के रख-रखाव संबन्धी समस्याएं सुनी.जिसके बाद संबन्धित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- उदयपुर मर्डर: आरोपी ने हत्या के बाद जारी किया वीडियो

समस्याओं को सुनने के बाद महापौर ने वार्ड 64 में विकास समिति के जरिए संधारित किये जा रहे पार्कों की सराहना की. वार्ड 64 की सफाईकर्मी लक्ष्मी के कार्य से प्रभावित होकर महापौर ने गले लगाया और शाबाशी दी. वार्ड 64 के दौरे के पश्चात महापौर ने वार्ड नं 63 का दौरा किया जहां पार्षद पीयूष किराडू द्वारा वार्ड की जनसमस्याओं से अवगत कराया.वार्ड नं 63 के दौरे के दौरान आमजन में उत्साह दिखा, आमजन ने महापौर को पुनः दौरा करने के लिये आमंत्रित किया.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news