आज इन 9 जिलों में फिर सक्रिय होगा मानसून, 2 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1250307

आज इन 9 जिलों में फिर सक्रिय होगा मानसून, 2 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कई हिस्सों में एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने की पूरी संभावना बन रही है. इस दौरान एक-दो स्थानों पर मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना भी जताई है.

फिर सक्रिय होगा मानसून

Jaipur: राजस्थान में मानसून को दस्तक दिए हुए करीब 10 दिनों का समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी मानसून की बेरुखी लोगों को जमकर सता रही है. मानसून की बेरुखी के चलते जहां दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं भीषण उमस भी लोगों के जमकर पसीने छुड़ा रही है. 

बीते 24 घंटों में श्रीगंगानगर में 40.8 डिग्री के साथ जहां सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, वहीं श्रीगंगानगर में ही 31.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म रात दर्ज की गई. प्रदेश में इस समय दिन का औसत तापमान जहां 37 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. वहीं रात का औसत तापमान भी 26 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है.

मानसून की बेरुखी के चलते भीषण गर्मी और उमस का सितम जारी
- अधिकतर जिलों में अभी भी मानसून की बारिश का इंतजार
- बीते 24 घंटों में भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 89 एमएम बारिश दर्ज
- जालौर में 36MM करौली में 13 एमएम बारिश की गई दर्ज
- एक दर्जन जिलों में 1 एमएम से 5 एमएम तक बारिश की गई दर्ज
- प्रदेश में फिलहाल दिन का औसत तापमान 37 डिग्री के पार दर्ज
- वहीं रात का औसत तापमान भी करीब 26 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है
- आज प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने तेज बारिश की दी चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कई हिस्सों में एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने की पूरी संभावना बन रही है. इस दौरान सवाई माधोपुर, दौसा, करौली, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, अलवर, चूरु, धौलपुर जिले और आस-पास के हिस्सों में कहीं-कहीं में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान एक-दो स्थानों पर मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना भी जताई है.

यह भी पढ़ें - 

जयपुर: REET पेपर लीक प्रकरण में डीपी जारोली को मिला क्लीन चिट

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news