Rajasthan News: राजस्थान समेत देशभर में आज नेशनल वोटर डे मनाया गया.मतदान जैसा कुछ नहीं,मतदान जरूर करेंगे हम रखी थीम.6 कलक्टर्स सहित 35 अधिकारी-कार्मिकों का सम्मान.विधानसभा चुनाव में बेहतर काम करने पर सम्मानित.
Trending Photos
Rajasthan News: मतदान जैसा कुछ नहीं,मतदान जरूर करेंगे हम थीम पर आज राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हुआ.इस दौरान विधानसभा चुनावों में अच्छा काम करने वाले 6 जिला कलक्टर्स सहित प्रदेशभर से 35अधिकारियों-कार्मिकों को सम्मानित किया गया.
भारतीय संविधान के मुताबिक, जनता ही इस अनूठे लोकतंत्र की बुनियाद है.जहां सरकार को जनता चुनती है.जिसे 5 साल में एक बार केंद्र और राज्य सरकार चुनने का सीधा अधिकार है.आज उसी जनता का दिन है.
गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया.भारत में हर साल 25 जनवरी के दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है.राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करना होता है.इसके साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जरिए देश के नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है.
इसी कडी में आज मतदान जैसा कुछ नहीं,मतदान जरूर करेंगे हम थीम पर आज राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हुआ.राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन किया.इस प्रदर्शनी में आजादी से लेकर अब तक के निर्वाचन के सफर को दर्शाया गया.साथ ही प्रदेश में हुए विधानसभा आमचुनावों, दिव्यांगजन, ट्रांसजेण्डर, युवाओं की निर्वाचन में बढ़ती भागीदारी को दिखाया गया.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान जागरूकता के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया.उन्होंने कहा की मतदान लोकतंत्र की आत्मा है.प्रयास करें कि राज्य का हर पात्र व्यक्ति लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे.मतदाता जागरूकता के लिए चलाया जा रहा अभियान हर स्कूल, कॉलेज से लेकर गांव गांव तक पहुंचे.
लोकतंत्र में हर एक वोट महत्वपूर्ण होता है.अधिक से अधिक लोग मतदान में हिस्सा लेंगे तभी राज्य और राष्ट्र को हम कुशल नेतृत्व प्रदान करने की मुहिम में आगे बढ़ सकेंगें.उन्होंने आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की भी अपील की.मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि यह समय लोकतंत्र की परिपक्वता का दौर है.उन्होंने भारत में निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न स्तरों पर किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की.....उन्होंने कहा कि अभी भी हर चार में एक मतदाता मताधिकार का प्रयोग नहीं कर रहा है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने स्वतंत्र,निष्पक्ष और पारदर्शिता से निर्वाचन के लिए राजस्थान में किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों के बारे में जानकारी दी.उन्होंने बताया की पूरे देश में ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम नव पंजीकृत मतदाताओं का सर्वाधिक आवेदन राजस्थान में हुआ है.6 जनवरी 2024 को राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड ,28 लाख ,11 हजार ,762 थी.
24 जनवरी को यह बढ़कर 5 करोड 30 लाख 18 हजार 157 हो गई.इनमें 2 करोड 75 लाख 15 हजार 791 पुरुष और 2 करोड 53 लाख 59 हजार 762 महिला और 605 ट्रांसजेंडर मतदाता है.अवसर पर राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर "वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम" पोस्टर का लोकार्पण किया.उन्होंने दो नए युवा मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र भी प्रदान किया.साथ में संविधान की उद्देशिका का वाचन करवाया और मूल कर्तव्य पढ़कर सुनाए.समारोह में बारां जिले की सहरिया जनजाति के लोक कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में निर्वाचन और मतदाता जागरूकता में महती भूमिका निभाने वाले अधिकारी,कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया.जिसमें अजमेर कलक्टर भारती दीक्षित,चित्तौडगढ़ कलेक्टर आलोक रंजन, सीकर कलक्टर कमर उल जमाल चौधरी, जालौर कलक्टर निशांत जैन, डूंगरपुर कलक्टर अंकित कुमार सिंह, कोटा कलक्टर रविन्द्र गोस्वामी को सम्मानित किया गया.
इसी तरह उपजिला निर्वाचन अधिकारी आरएएस अभिषेक गोयल और दिनेश राय सापेला को सम्मानित किया गया.स्वीप गतिविधियों में बेहतर काम करने में जिला परिषद सीईओ जयपुर डॉक्टर शिल्पा सिंह, आईएएस कनिष्क कटारिया, जिला परिषद कोटा सीईओ ममता तिवाडी को सम्मानित किया गया.कानून व्यवस्था प्रबंधन में पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गौतम, भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को सम्मानित किया गया.
इसी तरह सीजर की कार्रवाई में राज्य स्तर पर वाणिज्यक कर आयुक्त डॉक्टर रवि सिंह सुरपुर, कानून व्यवस्था प्रबंधन में आईटी उपयोग में महानिरीक्षक पुलिस कानून व्यवस्था गौरव श्रीवास्तव, जोनल निदेशक नारकोटिक्स घनश्याम सोनी, आईजी पुलिस रेंज जयपुर उमेशचंद्र दत्ता, उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी आईटी निर्वाचन विभाग मंजूरानी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्वाचन विभाग ऋषभ शर्मा को सम्मानित किया गया.
वहीं,आरएएस सोहनलाल, संदीप चौधरी, सत्यनारायण, समदर सिंह भाटी, हुक्मीचंद रूलानिया, मूलचंद लूणियां को सम्मानित किया गया.विशेष श्रेणी में स्वीप कोर्डिनेटर एवं स्टेट लेवर ट्रेनर रतीराम प्रजापत और पवन कुमार स्वामी को सम्मानित किया गया.जिन बूथों पर मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा उन जगहों के बीएलओ बहादुर सिंह मीना, जीतमल सालवी, बगदा राम गुर्जर, मंजू,रामनिवास बजाड,कैलाश भंवरिया, प्रेमसिंह को सम्मानित किया गया
बहरहाल,भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है.मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद में मतदाताओं की बहुत ही अहम भूमिका होती है.ऐसे में राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश के नागरिकों को बेहतर लोकतांत्रिक भविष्य में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने का काम करता है.इसी के चलते इस राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में चुनावी जागरुकता पैदा करना है.साथ ही उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना होता है.