Ashtami Aur Navami: इस दिन मनाई जाएगी अष्टमी-नवमी, जानें नवरात्र व्रत के पारण का शुभ मुहूर्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2462785

Ashtami Aur Navami: इस दिन मनाई जाएगी अष्टमी-नवमी, जानें नवरात्र व्रत के पारण का शुभ मुहूर्त

Ashtami Aur Navami: इस बार की शारदीय नवरात्र में तिथि के घटने बढ़ने से लोगों के बीच अष्टमी और नवमी को लेकर कन्फूजन पैदा हो गया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि कब अष्टमी और नवमी की पूजा की जाएगी.

Ashtami Aur Navami: इस दिन मनाई जाएगी अष्टमी-नवमी, जानें नवरात्र व्रत के पारण का शुभ मुहूर्त

Ashtami Aur Navami: नवरात्र में कई लोग 9 दिन का व्रत करते हैं. कई लोग नवमी को व्रत खोलते हैं, तो कई दशमी को व्रत खोलते हैं. इस शारदीय नवरात्र में जहां 11 अक्टूबर को अष्टमी मनाई जा रही है, तो वहीं 12 अक्टूबर को दशहरा यानी विजयदशमी मनाई जाएगी. वहीं नवमी कब होगी, हर कोई जानना चाहता है.

इस वर्ष की शारदीय नवरात्र की सप्तमी, गुरुवार, 10 अक्टूबर को होगी. वहीं अष्टमी का व्रत अगले दिन, यानी शुक्रवार, 11 अक्टूबर को किया जाएगा. अब अष्टमी तिथि शुक्रवार को सुबह 06 बजकर 52 मिनट तक ही रहेगी, जिसके बाद नवमी तिथि का शुभारंभ हो जाएगा. उदया तिथि के अनुसार, महाअष्टमी व्रत 11 अक्टूबर होगा.  

अष्टमी दो दिन की जाएगी. 10 अक्टूबर को सप्तमी तिथि दोपहर 12:30 बजे तक है.  इसके बाद से महाअष्टमी तिथि शुरू जाएगी. लेकिन उदयातिथि के कारण अष्टमी का व्रत 11 अक्टूबर रखा जाएगा. अष्टमी तिथि के साथ नवमी तिथि होने पर व्रत रखना चाहिए और नवमी के दिन सूर्योदय के बाद व्रत तोड़ा जा सकता है.

9 दिन का व्रत 12 अक्टूबर यानी दशरह वाले दिन खोला जाएगा.  नवमी तिथि 12 अक्टूबर को सुबह 06:52 बजे तक रहेगी. 12 तारीख को सुबह 06:52 बजे के बाद दशमी तिथि शुरू होगी. इसलिए 7 बजे से पहले पारण करना होगा.

Trending news