Corona में राजनीति नहीं, राज्य नीति पर चलें - Vasundhara Raje
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan888695

Corona में राजनीति नहीं, राज्य नीति पर चलें - Vasundhara Raje

राजस्थान (Rajasthan News) में बढ़ते कोरोना विस्फोट के बीच एक सकारात्मक पहलू उभरकर सामने आया है. 

फाइल फोटो

Jaipur : राजस्थान (Rajasthan News) में बढ़ते कोरोना विस्फोट के बीच एक सकारात्मक पहलू उभरकर सामने आया है. राज्य में कोरोना (Coronavirus) से लड़ाई में अब विपक्ष भी सरकार के साथ सहयोग की भाषा बोल रहा है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने कोरोना से लड़ाई में राजनीति करने के बजाय सरकार की नीति पर चलने की बात कही है.  

यह भी पढ़ें- Covid 19 : Rajasthan सरकार का बड़ा फैसला, शुक्रवार शाम 6 बजे से लगेगा वीकेंड कर्फ्यू

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कोरोना महामारी (Covid Latest Update) से पार पाने के लिए एक सकारात्मक संदेश दिया है. राजे ने कहा है कि यह ऐसा समय है जब हमें राजनीति नहीं,राज्य नीति पर चलना है. उन्होंने सभी से आओ साथ चलें का आह्वान भी किया.  

देश ही नहीं, प्रदेश भी संकट से गुजर रहा- राजे 
पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि कोविड (Covid News) के कारण देश ही नहीं हमारा प्रदेश भी संकट से गुज़र रहा है.  ऐसी स्थिति में डरने की नहीं, बस सावधानी बरतने की ज़रूरत है. लोगों को समझाया जाए कि अगर हम स्वेच्छा से घर पर रहते हैं तो इसका फ़ायदा परिवार को ही नहीं पूरे प्रदेश को होगा. आप मास्क पहनोगे और हाथ धोओगे तो इसका लाभ भी सबको मिलेगा. 

पूनिया, कटारिया कह चुके हैं कोरोना में राजनीति नहीं - 
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) और नेता प्रतिपक्ष भी कह चुके हैं कि कोरोना संकट के दौरान राजनीति नहीं होनी चाहिए. एक दिन पहले भाजपा हेल्पलाइन जारी करते वक्त पूनिया ने कहा था कि कोरोना से इस लड़ाई में सरकार के खिलाफ अनावश्यक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए. वहीं, आज नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा कि कोरोना संकट का सब मिलकर मुकाबला करें. यह संकट आपस में बयानबाजी का नहीं बल्कि लोगों को भरोसा देने का है कि इस संकट में हम नेता आपके साथ हैं. 

यह भी पढ़ें- Corona गाइड लाइन को लेकर जरा सी लापरवाही, Rajasthan Police से करवा देगी सुताई!

Trending news