कांग्रेस की शहरी सरकार के खिलाफ अपनों ने ही खोला मोर्चा, गुर्जर के लिए गले की फांस बनी कमेटियों का गठन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1461675

कांग्रेस की शहरी सरकार के खिलाफ अपनों ने ही खोला मोर्चा, गुर्जर के लिए गले की फांस बनी कमेटियों का गठन

Jaipur News : जयपुर हेरिटेज में कांग्रेस की शहरी सरकार के खिलाफ अपनों ने ही मोर्चा खोल दिया है , मुनेश गुर्जर के लिए कमेटियों का गठन गले की फांस बनती दिखाई दे रही है.

कांग्रेस की शहरी सरकार के खिलाफ अपनों ने ही खोला मोर्चा, गुर्जर के लिए गले की फांस बनी कमेटियों का गठन

Jaipur News : हेरिटेज नगर निगम में धरने प्रदर्शनों का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा. कभी बीजेपी तो कभी निर्दलीय पार्षद धरना देकर अपनी मांगे पूरी होने की बात कहते हैं. लेकिन इस बार हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड होने के बावजूद कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. धरने को आज 6 दिन पूरे हो गए. इन 6 दिनों में जलदाय मंत्री महेश जोशी खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास किशनपोल विधायक अमीन कागजी महापौर मुनेश गुर्जर ने समझाइश की बहुत कोशिश करी. लेकिन निर्दलीय और कांग्रेस पार्षद बिना कमेटी गठन के धरने से उठने को तैयार नहीं है.

आज निर्दलीय और कांग्रेस पार्षदों ने कहा मंगलवार तक का समय हमें मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिया था वह समय मंगलवार को पूरा हो जाएगा. बुधवार को हम मुख्यमंत्री निवास जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेंगे, उसके बाद भी अगर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो गुरुवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी जाएगी. इसी के साथ पार्षदों का कहना है कि जब तक कमेटियों का गठन नहीं हो जाता तब तक महापौर और उपमहापौर को भी कुर्सी पर नहीं बैठने दिया जाएगा. जयपुर में दो नगर निगम हैं ग्रेटर में बीजेपी का बोर्ड है वहां पर समितियों का गठन बहुत पहले ही किया जा चुका है. लेकिन हेरिटेज में कांग्रेस का बोर्ड होने के बावजूद भी समितियों का गठन नहीं किया जा रहा है. जिससे उनके काम नहीं हो रहे हैं और पूरे नगर निगम हेरिटेज में अफसरशाही हावी हो गई है.

अफसर किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है जिसके चलते क्षेत्र की जनता में वह मुंह दिखाने के काबिल भी नहीं है. कांग्रेस पार्षद उमरदराज का कहना है कि निगम में बोर्ड बने हुए 2 साल से भी ज्यादा का समय हो गया. लेकिन अभी तक हेरिटेज नगर निगम में समितियों का गठन नहीं किया गया. जिसके चलते पार्षदों को सही तरह के काम करवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी के साथ ही 1 साल बाद विधानसभा चुनाव है, जनता के बीच वोट मांगने के लिए वह किस मुंह से जाएंगे. जबकि जनता के काम इन 2 सालों के अंदर नगर निगम द्वारा नहीं हुए हैं, इससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश का माहौल है. पार्षदो का कहना है कि निर्दलीय पार्षदों के समर्थन से ही हेरिटेज निगम में कांग्रेस का बोर्ड बना है.

अगर हम अपना समर्थन वापस ले ले तो आज की तारीख में बोर्ड गिरना तय है. लगभग 1 साल पहले हम सभी निर्दलीय पार्षदों ने धरना दिया था, उस समय मंत्री विधायकों के आश्वासन के बाद हमने अपना धरना समाप्त कर दिया था. लेकिन उस आश्वासन को भी 1 साल बीत गया है अभी तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में आने वाले सभी मंत्री और विधायक कॉन्ग्रेस निर्दलीय पार्षदों में से किसी को भी समितियों का अध्यक्ष बना दें हमें कोई एतराज नहीं है, लेकिन समिति का गठन जल्द से जल्द हो.

Reporter- Anup Sharma

ये भी पढ़े..

केंद्रीय कर्मचारियों की जेब में आएंगे 2 लाख, इस तारीख को बकाया DA का भुगतान

श्रीगंगानगर: लुटेरी दुल्हन जेवरात-नकदी लेकर फरार, शादी के बाद युवक के सपने हुए चकनाचूर

Trending news