International Customs Day: अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस पर आज सीमा शुल्क आयुक्तालय नव केंद्र राजस्व बिल्डिंग जयपुर में समारोह आयोजित किया गया.गत वर्ष के दौरान सीमा शुल्क की उपलब्ध्यिों का वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया और विभागीय कार्मिकों ने कार्यक्रम में सांस्कृति रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई.
Trending Photos
International Customs Day: अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस पर आज सीमा शुल्क आयुक्तालय नव केंद्र राजस्व बिल्डिंग जयपुर में समारोह आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीजीएसटी के मुख्य आयुक्त महेंद्र रंगा रहें साथ ही विशिष्ट अतिथि सीजीएसटी के प्रधान आयुक्त सीके जैन रहे.
दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ
सीमा शुल्क आयुक्त सुग्रीव मीना ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. वहीं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.कार्यक्रम में विभागीय हिंदी पत्रिका राजप्रभा का विमोचन किया गया साथ ही जन जागरूकता पम्पलेट "स्मगलिंग/तस्करी को ना कहें" का भी विमोचन किया गया.
#Jaipur: अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस आज, केंद्रीय उत्पाद शुल्क जयपुर कार्यालय पर समारोह आयोजित#RajasthanWithZee pic.twitter.com/jOOFRB2W64
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 27, 2024
यह भी पढ़ें:ट्रेक्टर ट्राली व कैंपर गाड़ी की हुई भिड़ंत, तीन की मौत
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
विश्व सीमा शुल्क संगठन ने इस साल के लिए "सीमा शुल्क विभाग द्वारा पारंपरिक तथा नवीन साझेदारों का उद्देश्यपरक सम्मिलन थीम" को चुना गया..समारोह में मुख्य अतिथि महेंद्र रंगा द्वारा अधिकारियों को अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. गत वर्ष के दौरान सीमा शुल्क की उपलब्ध्यिों का वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया और विभागीय कार्मिकों ने कार्यक्रम में सांस्कृति रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई.
#Jaipur अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस 27 जनवरी को नव केंद्रीय राजस्व भवन उद्यान स्टैचू सर्किल पर समारोह आयोजित
समारोह के मुख्य अतिथि सीजीएसटी के मुख्य आयुक्त महेंद्र रंगा होंगे कार्यक्रम में कस्टम आयुक्त, सुग्रीव मीणा समेत आला अधिकारी रहेंगे मौजूद@DamodarAmer…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 24, 2024
#Jaipur : अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस आज @DamodarAmer #RajasthanWithZee pic.twitter.com/I95mEInVjF
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 27, 2024
यह भी पढ़ें:फर्जीवाड़े के मुकदमे पर प्रमोद जैन भाया का बड़ा बयान,कहा-कोर्ट पर पूरा भरोसा