Rajasthan BJP News: राजस्थान में बीजेपी महिला मोर्चा का कमल राखी अभियान आज से शुरू हुआ. जयपुर शहर महिला मोर्चा ने रविवार को चांदपोल हनुमान मंदिर से अभियान की शुरुआत की. महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर खड़े ड्राइवरों को राखी बांधी तो वो भावुक हो गए.
Trending Photos
Rajasthan BJP News: राजस्थान बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से रक्षाबंधन पर काम की वजह से जो घर नहीं पहुंच पाते हैं,उनके राखी बांधी जाती है. पिछले साल बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से प्रदेश सरहद पर तैनात सैनिकों को हजारों की तादाद में राखी भेजी गई थी.इस बार बीजेपी ने ड्राइवरों को राखी बांधने का अभियान चलाया है. ड्यूटी और अन्य कारणों के चलते ड्राइवर राखी पर अपने घरों पर नहीं जा पार रहे हैं. ऐसे में राखी पर उनकी कलाई सूनी नहीं रहे,इसको लेकर महिला मोर्चा की ओर से आज से अभियान शुरू किया गया.
बीजेपी महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी के नेतृत्व में महिला मोर्चा कार्यकर्ता चांदपोल हनुमान मंदिर पहुंचीं.महिलाओं ने हनुमानजी को राखी बांधकर विधिवत रूप से अभियान की शुरुआत की. इसके बाद चांदपोल दरवाजे के बाहर खडे ऑटोरिक्शा,साइिकिल रिक्शा व टैक्सी ड्राइवरों की कलाई पर राखी बांधी. इस तरह अचानक मोर्चा कार्यकर्ता राखी लेकर चालकों के बांधने पहुंची तो वो भावुक हो उठे.
उन्होंने कहा कि काम के चलते वो राखी पर अपने गांव घर नहीं पहुंच पाएंगे। ऐसे में मोर्चा की इन बहनों ने राखी बांधी तो घर की याद आ गई. त्योहार पर इनकी कलाई और अहसास सूना नहीं रहेगा.
मोर्चा अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी का कहना है कि मोर्चा की ओर से प्रदेशभर में राखी अभियान की शुरुआत की गई है. चार दिन तक रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टैंड सहित अन्य जगहों पर ड्राइवरों को राखी बांधेंगे. इसके पीछे मकसद सिर्फ इतना है कि उन्हें महसूस हो कि उनके साथ बीजेपी की बहनें खड़ी है.
गौरतलब है कि बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा की ओर से प्रदेश के सभी संगठनात्मक 44 जिलों में कमल राखियां भिजवाई गई है. प्रत्येक वार्ड में एक एक हजार राखियां बांधने का लक्ष्य दिया गया है.इसके लिए कमल के फूल के निशान वाली राखियां तैयार कर पैकिंग के बाद उन्हें मोर्चा की जिला अध्यक्षों को भेजा गया है,जिलों से राखियां मंडल स्तर तक बांधी जाएगी.