Rajasthan Board 10th 12th 2023: RBSE की ओर से इस साल कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परिक्षाओं में सभी विषयों का सिलेबस पूरा आएगा. जिसके जारी होते ही यह RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी हो जाएगी.
Trending Photos
Rajasthan Board 10th 12th 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड RBSE जल्द ही कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 2023 की आगामी डेटशीट की तारीखों की घोषणा कभी भी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान एजुकेशन बोर्ड जल्द 10 और 12 वीं के स्टूडेट्स के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का पूरा कार्यक्रम लांच करेगा. एक बार बोर्ड की तरफ से डेटशीट की तारीखे रिलीज किए जाने के बाद छात्र इसे वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे.
बता दें कि राजस्थान बोर्ड की तरफ से पिछले साल प्रदेश में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च से शुरू होकर 26 अप्रैल तक और 12वीं के एग्जाम 24 मार्च से लेकर 26 अप्रैल तक चली थी. इन बोर्ड परीक्षाओं में पिछले साल प्रदेश के लगभग 20 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल मार्च के शुरुआत में ही परीक्षाएं शुरू हो सकती है. डेटशीट का इंतजार कर रहे छात्रों एक बार जान ले जारी होने के बाद किस तरह से नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए डेटशीट को चेक कर सकेंगे.
डेटशीट को ऐसे करें चेक
डेटशीट मिलने के बाद फिर से एक बार छात्र छात्रों को पूरे सिलेबस को कवर करना चाहिए. परीक्षा से संबंधित जानकारी परीक्षार्थियों यानी छात्रों को स्कूल के माध्यम से दी जाएगी. किसी भी तरह की शंका होने पर उम्मीदवार अपने-अपने स्कूल पहुंच सकते हैं.
खबरें और भी हैं...
राजस्थान में एक ही चिता पर 8 लोगों का किया अंतिम संस्कार,नए साल में हुई थी सब की मौत
राजस्थान में अगले 7 दिन में होगा बदलाव, आलाकमान ने गहलोत पायलट से की ये फाइनल चर्चा
Rajasthan Love Story: सास का दामाद पर आया दिल, जंवाई ले भागा प्रेमिका