Advertisement

Rajasthan Budget 2024

alt
Rajasthan News: राज्य के बजट पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया दी. गहलोत ने ट्वीट कर बजट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा - "हमारी सरकार ने मिशन 2030 के तहत, राजस्थान को नंबर 1 बनाने का लक्ष्य रखा था. मुझे आशा थी कि हमारी सरकार जाने के बाद भाजपा सरकार कम से कम राजस्थान की बेहतरी के लिए इस मिशन को ध्यान में रखकर काम करेगी और विकास की बेहतरीन योजनाएं लाएगी. आज राजस्थान सरकार द्वारा लाए गए बजट का शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं लगता है. गहलोत ने आगे कहा इस बजट से ना जनता को राहत मिली है और ना ही कोई विकास का रोडमैप बन रहा है. पिछले 10 साल से जैसा केन्द्र सरकार का बजट नीरस एवं दिशाहीन होता है. वैसे ही आज राजस्थान सरकार का बजट भी. नीरस और दिशाहीन आया है.
Jul 11,2024, 9:07 AM IST
View More

Trending news