Rajasthan: मंत्रिमंडल फेरबदल-विस्तार को लेकर काउंटडाउन शुरू, पूरी हुई High-level meeting
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan949795

Rajasthan: मंत्रिमंडल फेरबदल-विस्तार को लेकर काउंटडाउन शुरू, पूरी हुई High-level meeting

अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सहमति के बाद अब सोनिया गांधी की ओर से अब इस संबंध में जल्द फैसला ले लिया जाएगा और जुलाई महीने में ही मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet expansion) फेरबदल की पूरी संभावना है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) में मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार को लेकर देर रात मुख्यमंत्री आवास पर चली हाई लेवल मीटिंग (High Level meeting) में सीएम ने पूर्व की भांति निर्णय का अधिकार आलाकमान सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर छोड़ दिया है. 

यह भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल में नजर आ सकता है CM Gehlot का मास्टरस्ट्रोक, ले सकते हैं कई चौंकाने वाले निर्णय

 

माना जा रहा है कि अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सहमति के बाद अब सोनिया गांधी की ओर से अब इस संबंध में जल्द फैसला ले लिया जाएगा और जुलाई महीने में ही मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet expansion) फेरबदल की पूरी संभावना है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan में 2 अगस्त से नहीं खुलेंगे स्‍कूल! पांच मंत्रियों कमेटी करेगी तय करेगी नई तारीख

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) और प्रभारी अजय माकन (Ajah Maken) के साथ ढाई घंटे की बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार फेरबदल राजनीतिक नियुक्तियों सहित कई सियासी मुद्दों पर मंथन किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों नेताओं से स्पष्ट कह दिया कि मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार का फैसला सोनिया गांधी को करना है. सोनिया गांधी जो फैसला करेगी, उसके लिए वे तैयार हैं. यानी अब अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी पर छोड़ दिया गया है. 

सीएम की है पार्टी के प्रति अटूट निष्ठा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह बयान बताता है कि पार्टी आलाकमान के प्रति उनकी निष्ठा कितनी गहरी और अटूट है. बैठक में केसी वेणुगोपाल और अजय माकन ने मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर बनाए गए सुलह के फार्मूले पर चर्चा की. इसके अलावा प्रदेश में लंबित बोर्ड कॉरपोरेशन में नियुक्तियों के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. 

वरिष्ठ नेताओं की सहमति होनी आवश्यक 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों नेताओं से कहा राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर जो भी फैसला लिया जाए, उसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नेताओं की सहमति होनी आवश्यक है. इसके अलावा बैठक में राजस्थान में कांग्रेस के मेनिफेस्टो की क्रियान्विति को लेकर मंथन हुआ. तीनों नेताओं की सहमति के बाद प्रदेश में अगले सप्ताह एआईसीसी की मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक बुलाई गई है. कमेटी के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू अगले सप्ताह जयपुर आकर मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक लेंगे. 

आज सोनिया गांधी को सौंपा जाएगा बैठक का ब्यौरा
दरअसल केसी वेणुगोपाल और अजय माकन का आज दोपहर एक बजे दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हुई बैठक का ब्यौरा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपा जाएगा. माना जा रहा है कि अब जब अशोक गहलोत की सहमति बन गई है तब इस संबंध में जल्द फैसला ले लिया जाएगा और इस बात की पूरी संभावना है कि जुलाई महीने में ही मंत्रिमंडल विस्तार हो जाए.

सीएम आवास पर डिनर के साथ इन मुद्दों पर भी हुई बात
गौरतलब है कि केसी वेणुगोपाल और प्रभारी अजय माकन रात 10 बजे जयपुर पहुंचे थे दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम के साथ डिनर किया. जिसके बाद देर रात तक तीनों नेताओं के बीच बैठक चली. केसी वेणुगोपाल और अजय माकन का स्वागत करने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे लेकिन बैठक शुरू होने से पहले डोटासरा सीएम आवास से रवाना हो गए. केसी वेणुगोपाल और अजय माकन आज 10:30 बजे पीसीसी में पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों से मुलाकात करेंगे. दोनों नेता पीसीसी अध्यक्ष के साथ जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बैठक भी करने वाले हैं. पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों की तरफ से दोनों नेताओं का पीसीसी में स्वागत भी किया जाएगा. अजय माकन और वेणुगोपाल सत्ता और संगठन के कामकाज को लेकर पदाधिकारियों से फीडबैक भी लेंगे. 

विधायक दल की बैठक के नाम पर मचा हड़कंप
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट और उनके खेमे के विधायकों के भी पीसीसी पहुंचने की संभावना है. इससे पहले कल रात पीसीसी में बुलाई गई बैठक को लेकर गफलत की स्थिति बन गई. दरअसल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) की तरफ से जयपुर में उपलब्ध विधायकों को पीसीसी में आने के लिए फोन किए गए थे लेकिन सोशल मीडिया पर पीसीसी में विधायक दल की बैठक बुलाने की खबर चलने के बाद हड़कंप मच गया. आखिरकार गोविंद सिंह डोटासरा को ट्वीट कर सफाई देनी पड़ी.

 

Trending news