Jaipur News: सीजेआई के साथ भी हो चुका हो साइबर फ्रॉड, कैसे पुलिस इन केसों में कर सकती है इतनी लापरवाही- राजस्थान हाईकोर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2409167

Jaipur News: सीजेआई के साथ भी हो चुका हो साइबर फ्रॉड, कैसे पुलिस इन केसों में कर सकती है इतनी लापरवाही- राजस्थान हाईकोर्ट

राजस्थान हाईकोर्ट ने साइबर फ्रॉड के ढाई साल पुराने मामले में कार्रवाई नहीं होने और इन केसों में हो रही बढ़ोतरी को गंभीर माना है.

Jaipur News: सीजेआई के साथ भी हो चुका हो साइबर फ्रॉड, कैसे पुलिस इन केसों में कर सकती है इतनी लापरवाही- राजस्थान हाईकोर्ट

Jaipur News: राजस्थान हाईकोर्ट ने साइबर फ्रॉड के ढाई साल पुराने मामले में कार्रवाई नहीं होने और इन केसों में हो रही बढ़ोतरी को गंभीर माना है. अदालत ने मौखिक रूप से राज्य सरकार को कहा कि जब सीजेआई के साथ ही साइबर फ्रॉड हो चुका है, तो फिर पुलिस ऐसे मामलों में इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है. 

नहीं हुई कार्रवाई
अदालत ने पुलिस को कहा है कि यदि 30 दिन में कार्रवाई नहीं हुई, तो 30 सितंबर को डीजीपी व्यक्तिगत तौर पर अदालत में हाजिर होकर इस संबंध में स्पष्टीकरण दें. जस्टिस समीर जैन ने यह आदेश 60 लाख रुपए के साइबर फ्रॉड के मामले में राकेश तोतुका की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए. अदालत ने कहा कि मामला वर्ष 2022 से चल रहा है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- Banswara News: 53 करोड़ रुपये से भी नहीं भरे बांसवाड़ा की सड़क के गड्ढे, 4 साल से परेशान है यहां की जनता

पुलिस ने कार्रवाई में की लापरवाही
सुनवाई के दौरान अधिवक्ता प्रतीक कासलीवाल ने अदालत को बताया कि फरवरी 2022 में याचिकाकर्ता ने साइबर पुलिस थाने में उसकी सिम को स्वैपिंग कर 60 लाख रुपए के साइबर फ्रॉड का केस दर्ज कराया था. मामले की जांच में पता चला कि उसकी रकम पश्चिम बंगाल व उड़ीसा के छोटे-छोटे खातों में जमा हुई और पूरा रुपया उसी दिन कैश करा लिया गया. पुलिस को अनुसंधान में आरोपियों के नाम भी पता चल गए हैं, लेकिन ना तो उनसे रुपए की रिकवरी हुई और ना ही उनकी गिरफ्तारी ही हुई. 

ये भी पढ़ें-Bhilwara News: खारी नदी का पानी जालियां बांध में छोड़ने पर गुस्साए ग्रामीण, 24 घंटे में पानी नदी में छोड़े जाने की चेतावनी

मामले में पुलिस ने मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी को भी नोटिस दिया, लेकिन उसने दो साल में यह नहीं बताया कि उसने किसे सिम जारी की थी. ऐसे में याचिकाकर्ता की एफआईआर पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए जाए.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news