Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, किसानों से किए कई वादें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1962426

Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, किसानों से किए कई वादें

Rajasthan Election 2023: आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए BJP ने घोषणा पत्र जारी करते हुए किसानों के लिए कई वादें किए हैं. 

 

फाइल फोटो

Rajasthan Election 2023: ''आपणो अग्रणी राजस्थान" से तो राजस्थान में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो परिचित नहीं होगा. BJP सरकार की ''आपणो अग्रणी राजस्थान" संकल्प पत्र 2023 के तहत BJP सरकार ने किसानों, महिलाओं, प्रशासन आदि के लिए कई वादें किए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए BJP ने घोषणा पत्र जारी करते हुए किसानों के लिए कई वादें किए हैं. 

यह भी पढ़े: गुजराती सैलानियों से रोशन स्वर्णनगरी, पर्यटन सीजन परवान पर 
 
पीएम किसान सम्मान निधि

इस घोषणा पत्र में BJP ने किसानों के लिए किए गए वादों में कहा कि "पीएम किसान सम्मान निधि के अंतगर्त किसानों के लिए वित्तीय सहायता को बढ़ा कर 12000 रुपए प्रतिवर्ष किया जाएगा''. 

मुफ्त शिक्षा
उन्होंने कहा कि ''मुख्य मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सभी लघु, सीमांत, बटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान किया जाएगा''.

एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन
किसानों के लिए किए गए घोषणा पत्र में कहा गया कि ''20,000 करोड़ के साथ एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू किया जाएगा, जिसके अंतर्गत प्रदेश भर में छंटाई एवं ग्रेडिंग यूनिट, कोल्ड चेन चेम्बर्स, गोदाम, प्रोसेसिंग सेंटर आदि का निर्माण  होगा''.  

यह भी पढ़े: राजस्थान की इस सब्जी को खरीदने से पहले करोड़पति भी सोचते है एक बार, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

MSP न्यूनतम समर्थन मूल्य
इसके साथ ही ''गेहूं की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के ऊपर बोनस प्रदान करके 2,700 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदने की व्यवस्था'' किया जाएगा. 

अन्न प्रमोशन एजेंसी
इसके साथ ही घोषणा पत्र में ''एमएसपी पर ज्वार एवं बाजरा की खरीद की व्यवस्था करने एवं श्री अन्न प्रमोशन एजेंसी की स्थापना'' करने की भी बात कही गई. 

ईआरसीपी
वही केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ( ईआरसीपी) को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की भी घोषणा की गई. 

यह भी पढ़े: भुसावर पहुंचे कांग्रेस प्रभारी सुखबिन्दर रंधावा, किया सभा स्थल के स्थान का निरीक्षण

 

प्रोसेसिंग क्लस्टर्स
घोषणा पत्र में ''बाड़मेर, जालौर और जोधपुर अनार बेल्ट में नए प्रोसेसिंग क्लस्टर्स स्थापित करने एवं 100 करोड़ रुपए के निवेश के साथ ऊंट संरक्षण और विकास मिशन शुरू करने, जिसके अंतर्गत राज्य पशु ऊंट के पालन और संरक्षण के लिए किसानों को सहायता प्रदान'' करने की भी बात कही गई. 

 

Trending news