Rajasthan Election 2023: राजस्थान के विधानसभा चुनाव में दोनों ही दलों के केंन्द्रीय संगठन के नेता इन दिनों चार्टर विमानों से उड़ान भर रहे हैं. तो वहीं आम दिनों की तुलना में 2 गुना से भी अधिक हो गया है.
Trending Photos
Rajasthan Election 2023: राजस्थान प्रदेश में अब चुनाव चरम पर हैं. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर विमानन कम्पनियों की मौज है. दरअसल विमानन कम्पनियों से राजनैतिक दलों ने किराए पर चार्टर विमान और हैलीकॉप्टर लिए हैं. इन दिनों एयरपोर्ट से रोजाना औसतन आधा दर्जन हैलीकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं. इनमें अधिक संख्या चार्टर विमानों के बजाय हैलीकॉप्टर की है. दरअसल चार्टर विमान केवल उन्हीं शहरों के लिए उड़ान भर सकते हैं, जहां पर एयरपोर्ट सुचारू हालत में हैं या फिर लम्बी हवाई पट्टी उपलब्ध है. जयपुर के अलावा ऐसे शहरों में जोधपुर, उदयपुर, किशनगढ़, बीकानेर, जैसलमेर आदि एयरपोर्ट और आधा दर्जन हवाई पट्टियां ही चालू हालत में हैं.
चुनाव प्रचार
अन्य शहरों में उड़ान भरने के लिए हैलीकॉप्टर ही उपयोगी हैं. विमानन कम्पनियों से जुड़े सूत्रों की मानें तो वर्तमान में कई केन्द्रीय मंत्री भाजपा के लिए चुनाव प्रचार में चार्टर विमान उपयोग ले रहे हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चार्टर विमान उपयोग में ले रहे हैं. जबकि छोटे रूट के लिए हैलीकॉप्टर उपयोग में लिए जा रहे हैं. 23 नवंबर को चुनाव प्रचार समाप्ति तक इसी तरह से चार्टर विमानों और हैलीकॉप्टर का मूवमेंट रहेगा.
यह भी पढ़े- देशभर में शेखावाटी की शिक्षा टॉप, सीकर पहले और झुंझुनूं दूसरे स्थान, जयपुर तीसरे नंबर पर
किस दल के राजनेताओं को कौनसा हैलीकॉप्टर पसंद
- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी हैलीकॉप्टर VT-OSC उपयोग ले रहे
- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे हैलीकॉप्टर VT-IKR से प्रचार कर रही
- सीएम गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा हैलीकॉप्टर VT-WCL उपयोग कर रहे
- रालोपा के हनुमान बेनीवाल हैलीकॉप्टर VT-OXF से उड़ान भर रहे
- सचिन पायलट ने पिछले दिनों हैलीकॉप्टर VT-JSH उपयोग किया
- केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी हैलीकॉप्टर VT-GVI उपयोग कर रहे
- कांग्रेस ने चार्टर विमान VT-OBR जयपुर में परमानेंट रूप से खड़ा किया हुआ
- केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी चार्टर विमान VT-BAF उपयोग कर रहे
यह भी पढ़े- आखिर पाकिस्तान से क्यों भर गया अंजू का मन? भारत आने को बेचैन