Rajasthan सरकारी Jobs: स्वास्थ्य विभाग में 20 हजार 546 पदों पर निकली बंपर भर्ती, इन पदों पर करें आवेदन
Advertisement

Rajasthan सरकारी Jobs: स्वास्थ्य विभाग में 20 हजार 546 पदों पर निकली बंपर भर्ती, इन पदों पर करें आवेदन

Rajasthan Government Jobs: राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग (Nursing and Paramedical Cadre) में अब 20 हजार 546 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. राजस्थान सरकार ने हेल्थ विभाग (Health department in rajasthan) में बंपर भर्ती निकाली है. 

Rajasthan सरकारी Jobs: स्वास्थ्य विभाग में 20 हजार 546 पदों पर निकली बंपर भर्ती, इन पदों पर करें आवेदन

Rajasthan Government Jobs: राजस्थान सरकार ने हेल्थ विभाग (Health department in rajasthan) में बंपर भर्ती निकाली है. राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग (Nursing and Paramedical Cadre) में अब 20 हजार 546 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2023-24 के अनुसार एक लाख पदों की होने वाली भर्तियों में यह भर्ती की जाएगी. विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह (Additional Chief Secretary Shubhra Singh) ने बताया कि विभाग में अब नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के 20 हजार 546 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी.

जानें किन पदों पर कितनी होगी भर्ती 

  • नर्सिंग ऑफिसर : 8750 पद
  • महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता : 4847 
  • पद फार्मासिस्ट : 367 पद
  • लैब टेक्नीशियन : 2190 पद
  • सहायक रेडियोग्राफर : 1178 पद
  • नेत्र सहायक : 117 पद
  • डेंटल टेक्नीशियन : 151 पद
  • ईसीजी टेक्नीशियन: 246 पद

ये भी पढ़ें- RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान में 3646 पदों पर भर्ती होगी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और नर्स भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान में हेल्थ विभाग में 20 हजार 546 पदों पर सीधी भर्ती .नर्सिंग ऑफिसर 8 हजार 750, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता 4 हजार 847, फार्मासिस्ट 3 हजार 67, लैब टेक्नीशियन के 2 हजार 190, सहायक रेडियोग्राफर के 1 हजार 178, नेत्र सहायक 117, डेन्टल टेक्नीशियन 151 ,ईसीजी टेक्निशियन 246 पदों पर भर्ती की जाएगी.

 

Trending news