Rajasthan Government Jobs: राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग (Nursing and Paramedical Cadre) में अब 20 हजार 546 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. राजस्थान सरकार ने हेल्थ विभाग (Health department in rajasthan) में बंपर भर्ती निकाली है.
Trending Photos
Rajasthan Government Jobs: राजस्थान सरकार ने हेल्थ विभाग (Health department in rajasthan) में बंपर भर्ती निकाली है. राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग (Nursing and Paramedical Cadre) में अब 20 हजार 546 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2023-24 के अनुसार एक लाख पदों की होने वाली भर्तियों में यह भर्ती की जाएगी. विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह (Additional Chief Secretary Shubhra Singh) ने बताया कि विभाग में अब नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के 20 हजार 546 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी.
राजस्थान में हेल्थ विभाग में 20 हजार 546 पदों पर सीधी भर्ती .नर्सिंग ऑफिसर 8 हजार 750, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता 4 हजार 847, फार्मासिस्ट 3 हजार 67, लैब टेक्नीशियन के 2 हजार 190, सहायक रेडियोग्राफर के 1 हजार 178, नेत्र सहायक 117, डेन्टल टेक्नीशियन 151 ,ईसीजी टेक्निशियन 246 पदों पर भर्ती की जाएगी.