Rajasthan Jal Jeevan Mission : JJM में 4 हजार 163 गांवों में 7 लाख 70 हजार 'हर घर नल कनेक्शन' को मंजूरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan962464

Rajasthan Jal Jeevan Mission : JJM में 4 हजार 163 गांवों में 7 लाख 70 हजार 'हर घर नल कनेक्शन' को मंजूरी

राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने जल जीवन मिशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. 

सरकार की मंजूरी से लाखों घरों में नल के जरिये पानी पहुंच पाएगा.

Jaipur : राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने जल जीवन मिशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने सात लाख से ज्यादा हर घर नल कनेक्शन (Har Ghar Nal Connection) की मंजूरी दे दी है जिससे गांव और ढाणियों में बड़े स्तर पर घरों में पानी के कनेक्शन लग सकेंगे.

यह भी पढ़ें : लाखों बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, Rajasthan में इस विभाग में निकली बंपर सरकारी नौकरियां

इन योजनाओं से मिलेगा घर-घर कनेक्शन-
प्रदेश (Rajasthan News) में जल जीवन मिशन  के तहत वृहद पेयजल परियोजनाओं और वृहद पेयजल परियोजनाओं के अतिरिक्त 5 करोड़ रुपये से अधिक राशि की योजनाओं को मंजूरी दी है. सरकार की मंजूरी से लाखों घरों में नल के जरिये पानी पहुंच पाएगा. सरकार ने 4 हजार 163 गांवों की 62 योजनाओं में 7 लाख 70 हजार 395 'हर घर नल कनेक्शन' देने के एजेंडा प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की, इन पर 5056 करोड़ रुपये से अधिक की राशि व्यय की जाएगी. वृहद पेयजल परियोजनाओं के तहत 4718 करोड़ रुपये से अधिक लागत  की 21 योजनाओं को स्वीकृति दी गई, इनमें 2 हजार 815 गांवों में 7 लाख 10 हजार 169 'हर घर नल कनेक्शन' दिए जाएंगे.

सिंगल-मल्टी विलेज योजनाओ को स्वीकृति
इसी प्रकार वृहद पेयजल परियोजनाओं के अतिरिक्त 5 करोड़ रुपये से अधिक राशि की योजनाओं में 41 सिंगल, मल्टी विलेज ग्रामीण पेयजल योजनाओं के प्रस्ताव मंजूर किए गए, इनमें 1348 गांवों में 60 हजार 226 'हर घर नल कनेक्शन' होंगे, जिन पर 338 करोड़ रुपये से अधिक व्यय होंगे. 

अतिरिक्त मुख्य सचिव खुद फील्ड में
प्रदेश में जेजेएम के तहत एसएलएसएससी के माध्यम से 7500 से अधिक ग्रामीण पेयजल योजनाओं की स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है. विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत जल जीवन मिशन को लेकर काफी गंभीर है. वे खुद फील्ड में जाकर मिशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : IAS टीना डाबी और IAS अतहर अहमद में हुआ तलाक, 2018 में हुई थी शादी

Trending news