राजस्थान न्यूज: किसान मोर्चा और किसानों ने सीएम भजनलाल शर्मा का किया अभिनंदन, इस तरह जताई अपनी खुशी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2104282

राजस्थान न्यूज: किसान मोर्चा और किसानों ने सीएम भजनलाल शर्मा का किया अभिनंदन, इस तरह जताई अपनी खुशी

राजस्थान न्यूज: पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के ऐलान के बाद किसान मोर्चा और किसानों ने मुख्यमंत्री भजनलाल का अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री निवास ओटीएस पर शाम को किसान प्रतिनिधि मंडल पहुंचा.

राजस्थान न्यूज: किसान मोर्चा और किसानों ने सीएम भजनलाल शर्मा का किया अभिनंदन, इस तरह जताई अपनी खुशी

जयपुर न्यूज:केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव को सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' देने का ऐलान किया है. वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न देने का ऐलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इसका ऐलान किया. 

पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के ऐलान के बाद किसान मोर्चा और किसानों ने मुख्यमंत्री भजनलाल का अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री निवास ओटीएस पर शाम को किसान प्रतिनिधि मंडल पहुंचा. CM का सम्मान कर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया गया. चौधरी चरण सिंह की फोटो भी CM भजन लाल शर्मा को भेंट की गई.

बता दें कि पीएम ने ट्वीट किया, 'हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था.'

पीएम ने आगे लिखा, 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की. वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे. हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है.'

 

Trending news