Rajasthan PTET 2023 Application Date Extended: राजस्थान PTET 2023 की अंतिम डेट बढ़ी, @ptetggtu.com पर करें आवेदन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1640421

Rajasthan PTET 2023 Application Date Extended: राजस्थान PTET 2023 की अंतिम डेट बढ़ी, @ptetggtu.com पर करें आवेदन

Rajasthan PTET 2023 Application Date Extended:  राजस्थान पीटीईटी-2023 के ऑनलाइन आवेदन फार्म (online application form) जमा कराने की अंतिम डेट बढ़ा दी गई है. अब अभ्यर्थी अवेदन पत्र 15 अप्रैल 2023 (15 April 2023) तक भर सकेंगे. 

 

Rajasthan PTET 2023 Application Date Extended: राजस्थान PTET 2023 की अंतिम डेट बढ़ी, @ptetggtu.com पर करें आवेदन

Rajasthan PTET 2023 Application Date Extended: राजस्थान पीटीईटी 2023 (Rajasthan PTET 2023) ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म (online application form) जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. अभ्यर्थी राजस्थान पीटीईटी (Rajasthan PTET 2023) के लिए अप्लिकेशन पत्र अब 15 अप्रैल 2023 (15 April 2023) तक भर सकते हैं. अब की बार राजस्थान पीटीईटी (Rajasthan PTET 2023) की परीक्षा 21 मई 2023 को आयोजित होगी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राजस्थान पीटीईटी (Rajasthan PTET 2023) 2023 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. 

आवेदकों को बता दें कि राजस्थान पीटीईटी 2023 (Rajasthan PTET 2023) की परीक्षा जून या फिर जुलाई, 2023 में आयोजित की जा सकती है. उम्मीदवार राजस्थान बी.ए बीएड / बी.एससी बीएड 2023 (Rajasthan B.A B.Ed / B.Sc B.Ed 2023) की अधिक जानकारी लेने के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़ें. 

राजस्थान पीटीईटी  2023  (Rajasthan PTET 2023)

बीएड फॉर्म लास्ट डेट 2023 Rajasthan (B.Ed Form Last Date 2023 Rajasthan) भी जल्द बताई जाएगी. बता दें कि Rajasthan PTET 2023 Exam होने के बाद राजस्थान पीटीईटी परिणाम 2023
(Rajasthan PTET Result 2023) जारी होंगे.

राजस्थान पीटीईटी 2023  (Rajasthan PTET 2023) के नियम और निर्देश (rules and instructions)

छात्रों को राजस्थान बीएड एडमिशन 2023 (Rajasthan B.Ed Admission 2023) के लिए एक लिखित परीक्षा (Written exam) से गुजरना होगा. बता दें कि राजस्थान बीएड पाठ्यक्रम 2023 (Rajasthan B.Ed Syllabus 2023) राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर (Government Dungar College Bikaner) के देख-रेख में आयोजित होंगे. इसके लिए छात्र नीचे दिए गए नियम को देखें.

  1. राजस्थान के बीएड महाविद्यालय (B.Ed College) में प्रवेश के लिए राजस्थान प्री-एजुकेशन टीचर टेस्ट (Rajasthan Pre-Education Teacher Test) आयोजित की जाएगी.
  2. आरक्षित वर्ग ( reserved category) को परीक्षा में छूट दी जाएगी.
  3. राजस्थान पीटीईटी (Rajasthan PTET 2023) में केवल 5 प्रतिशत राजस्थान (Rajasthan) के बाहर के छात्र अप्लाई कर सकते है.
  4. राजस्थान राज्य (Rajasthan State) के बाहर वाले अभ्यर्थियों को किसी तरह का आरक्षण ( Reservation) नहीं दिया जायेगा. उन्हें सामान्य वर्ग में रखा जाएगा.
  5. लिखित परीक्षा (Written exam) के अंक के अनुसार मेरिट लिस्ट (merit list) तैयार होगी. 
  6. छात्रों को राजस्थान प्री-एजुकेशन टीचर टेस्ट काउंसलिंग 2023 (Rajasthan Pre-Education Teacher Test Counseling 2023) के लिए समय पर पहुंचना होगा.

    ये भी पढ़ें...

    SSC CGL Notification 2023: सीजीएल परीक्षा की अधिसूचना जारी, जानें कितनी हैं वेकेंसी, 3 मई तक कर सकेंगे आवेदन

    Happy Mahavir Jayanti 2023 Wishes: महावीर जयंती पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजें ये शुभकामनाए

Trending news