बदल रही है राजस्थान की सोच, बांसवाड़ा में पहली बार एक हजार पुरुषों के मुकाबले 1005 महिलाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1438279

बदल रही है राजस्थान की सोच, बांसवाड़ा में पहली बार एक हजार पुरुषों के मुकाबले 1005 महिलाएं

Rajasthan News: नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे -5 की रिपोर्ट में सामने आ गई है. बड़ी बात यह है कि कभी लड़कियों की जन्म के लिंगानुपात में पीछे रहने वाला राजस्थान इस रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़ों के साथ आगे बढ़ गया है..

राजस्थान

Jaipur: बेटियों के जन्म के लिए अब राजस्थान की सोच बदल गई है, जिस राजस्थान में बेटियों के जन्म पर गालियां दी जाती थी, आज वहां थालियां बजती है, जो राजस्थान लिंगानुपात के मामले में देश में सबसे बदनाम था, अब उसी राजस्थान की तस्वीर बिल्कुल बदल गई. यह जानकर आपको हैरानी होगी लेकिन ये सच है.

अब बेटियां राजस्थान के लिए बोझ नहीं
आपको बता दें कि जिस राजस्थान में बेटियों को बोझ समझा जाता था, आज उसी मरूभूमि पर बेटियां बेटों से ज्यादा जन्म ले रही हैं. इसका सबसे बड़ा और जीता जागता उदाहरण बांसवाडा है. यहां महज एक साल में तस्वीर इतनी बदल गई कि 1000 लड़कियों पर 1005 लड़कियों ने जन्म लिया. पिछले साल ये आकंड़ा 965 था, लेकिन एक साल बाद बेटियों के जन्म की संख्या 40 बढ़ गई है.

लिंगानुपात 937 तक बढ़ा
लिंगानुपात की बदलती तस्वीर केवल बांसवाड़ा ही नहीं बल्कि राजस्थान के 20  जिलों की है, जहां एक साल में ही लिंगानुपात में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. इतना ही नहीं राष्ट्रीय औसत लिंगानुपात से भी राजस्थान आगे है. देश का राष्ट्रीय लिंगानुपात 927 है, जबकि राजस्थान का औसत लिंगानुपात 937 तक पहुंच गया है.

ये पांच जिले जहां बदली सबसे ज्यादा तस्वीर

जिले  2021 2022
बांसवाड़ा     965  1005
राजसमंद 943   962
प्रतापगढ़   951  967
चित्तौड़गढ़ 927  948
गंगानगर   928  942

आपको बता दें कि इनके अलावा अलवर, भीलवाडा, बूंदी, दौसा, हनुमानगढ, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड, करौली, कोटा, नागौर, पाली में भी पिछले साल के मुकाबले इस साल लिंगानुपात में बढोतरी हुई है. बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं मिशन के तहत इन जिलों में लिंगानुपात में बढ़ोतरी हुई है.

इन जिलों की तस्वीर बदलना बाकी
साथ ही झुन्झुनू, जोधपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, उदयपुर, चुरू, बांरा, चुरू, धौलपुर, अजमेर में पहले के मुकाबले लिंगानुपात घटा है, लेकिन फिर भी बेटियों के लिए राजस्थान की सोच लगातार बदल रही है. उम्मीद है आने वाले दिनों में बाकी के जिलों में भी लिंगानुपात में बढ़ोतरी हो पाएगी.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

Eiffel Tower के सामने लड़कियों ने उतार दिए अपने कपड़े? बोल्ड Look में किया बिकिनी Shoot, वीडियो वायरल

आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?

Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली

Trending news