Rajasthan Tourism: मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने ली पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक, टूरिज्म को लेकर कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1084918

Rajasthan Tourism: मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने ली पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक, टूरिज्म को लेकर कही ये बड़ी बात

Rajasthan Tourism: पर्यटन उत्पादों की मार्केटिंग, क्रूज टूरिज्म (cruise tourism) सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. बंद पड़े पर्यटन कार्यालय दोबारा खोलने पर भी चर्चा की गई, अग्रेसिव मार्केटिंग के जरिए पर्यटन उत्पादों के प्रचार-प्रसार पर जोर रहेगा. पर्यटन विभाग के मीडिया प्लान को भी अनुमोदित किया गया. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्वी राजस्थान के पर्यटन स्थलों (Rajasthan Tourist Spot) पर विशेष फोकस किया जाए.

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने ली पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक

Jaipur: पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) ने आज पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, विभाग की लंबित योजनाओं की प्रगति, केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की प्रगति, नए पर्यटन सर्किट (New Tourist Circuit) के प्रस्तावों की वर्तमान स्थिति, बजट प्रस्ताव, पर्यटन निगम की इकाइयों के रखरखाव कार्य की प्रगति, पैलेस ऑन व्हील्स (Palace on Wheels) के संचालन के लिए घरेलू पर्यटकों को ध्यान में रखकर छोटे टूर पैकेज (tour package) जिनका टैरिफ भी कम हो इसके लिए कार्ययोजना बनाने को कहा. 

यह भी पढ़ें- REET Paper Leak पर घमासान जारी, अब मंत्री सुभाष गर्ग ने विपक्ष पर किया ये पलटवार

इसके साथ ही पर्यटन उत्पादों की मार्केटिंग, क्रूज टूरिज्म (cruise tourism) सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. बंद पड़े पर्यटन कार्यालय दोबारा खोलने पर भी चर्चा की गई, अग्रेसिव मार्केटिंग के जरिए पर्यटन उत्पादों के प्रचार-प्रसार पर जोर रहेगा. पर्यटन विभाग के मीडिया प्लान को भी अनुमोदित किया गया. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्वी राजस्थान के पर्यटन स्थलों (Rajasthan Tourist Spot) पर विशेष फोकस किया जाए. इसके अलावा एडवेंचर ट्यूरिज्म को प्रमोट कने के लिए चंबल और जयसमंद सहित अन्य जगहों पर क्रूज चलाने पर भी कार्ययोजना तैयार की जाए. अन्य राज्यों के एयरपोर्ट (Airport), रेलवे स्टेशन, प्रमुख बस अड्डों पर वहां की स्थानी भाषा में राज्य के पर्यटन उत्पादों (Rajasthan tourism products) के विज्ञापन भी लगाए जाएंगे जिनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की तस्वीर भी होगी. 

Trending news