Jaipur: राजस्थान के रेल विभाग में हल चल होने वाली है.जयपुर की तरफ ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. 18 दिन यात्रियों के कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान के रेल विभाग में हल चल होने वाली है.जयपुर की तरफ ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. अगर आप भी जयपुर की तरफ यात्रा का विचार बना रहे हैं. तो एक बार ट्रेन के शेड्यूल को जरूर देख लें.
18 दिनों तक रद्द
राजस्थान में सोमवार से 18 दिनों तक जयपुर के लिए कई सारी ट्रेनों के रद्द करने का फैसला किया गया गया है.यानी आने वाले 18 दिन यात्रियों के कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है.
6 से 4 जोड़ी पर असर
राजस्थान में रेलवे राइकाबाग-फुलेरा रेलमार्ग के पुनरुत्पादन के लिए डेगाना-फुलेरा रेलखंड पर non interlocking काम होगा. जिसके लिए जोधपुर-जयपुर मार्ग पर लगभग 6 जोड़ी ट्रेनों का संचालन का काम 11 से 28 दिसम्बर तक बंद होगा. जिस दौरान जोधपुर और बीकानेर से चलने कई सारी ट्रेनें पूरी तरह कैंसिल रहेंगी. तो वहीं 4 जोड़ी ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन होगा.
यह है कारण
जानकारी के मुताबिक, डेगाना-फुलेरा रेलखण्ड व फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के लिए पेच डबलिंग के लिए यह निर्णय लिया गया है. जिस कारण Bilaspur-Bhagat Ki Kothi-Bilaspur Express को 14 से 26 दिसम्बर तक वाया मारवाड़ जंक्शन से चलेगी. तथा Jaisalmer-Jammu Tawi-Jaisalmer Express 20 से 30 दिसम्बर तक यहीं से चलेगी.
रेलवे के अनुसार , Jodhpur-Varanasi Marudhar Express 12 से 27 December, Varanasi-Jodhpur Marudhar Express 11 से 26 December, Jodhpur-Bhopal Express12 से 27 December, Bhopal-Jodhpur Express 11 से 26 December, Madurai-Bikaner Express 14 से 21 December, Bikaner-Madurai Express 17 से 24 December, Jaisalmer-Jaipur Express 12 से28 December, Jaipur-Jaisalmer Express 12 से 28 December, Jaipur-Suratgarh Express 21 से 27 December, Suratgarh-Jaipur Express 21 से 27 December, Bhagat Ki Kothi-Mannaguri. Express 14th से 28th December, Mannargudi-Bhagat ki Kothi Express 11th से 25th December तक पूर्ण रद्द रहेंगी.
यह भी पढ़ें: सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों का कराया गया एसएमएस अस्पताल में मेडिकल