Corona संक्रमण कम होने के चलते Rajasthan Unlock पर माननी होंगी ये शर्तें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan912358

Corona संक्रमण कम होने के चलते Rajasthan Unlock पर माननी होंगी ये शर्तें

अनलॉक के पहले दिन राजधानी जयपुर के बाजारों में खासी रौनक दिखी. इस दौरान पुलिस अधिकारी लगातार गश्त कर बाजारों में हालातों का जायजा लेते रहे.

अनलॉक के पहले दिन राजधानी जयपुर के बाजारों में खासी रौनक दिखी.

Jaipur: प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) घटने के बाद बुधवार से राजस्थान (Rajasthan) अनलॉक हो गया है. चरणबद्ध तरीके से शुरू हुए अनलॉक में राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बाजार खुले. 

यह भी पढ़ें- Jaipur में आज अनलॉक हुए बाजार, शटर ओपन करते ही कारोबारियों को हुई निराशा, जानें वजह

अनलॉक के पहले दिन राजधानी जयपुर के बाजारों में खासी रौनक दिखी. इस दौरान पुलिस अधिकारी लगातार गश्त कर बाजारों में हालातों का जायजा लेते रहे.

यह भी पढ़ें- Covid-19 Lockdown के बाद खुले Dungarpur के बाजार, व्यापारियों के चेहरे अब भी मायूस

एडिश्नल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश (Rahul Prakash) ने बताया कि अनलॉक के दौरान शहर के तमाम बाजार सुबह 6 से 11 बजे तक खोले जाएंगे. इसके अलावा अनुमत और गैर अनुमत श्रेणी को लेकर भी गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है. आमजन सुबह 5 बजे से 12 बजे तक निजी वाहनों के जरिए आवागमन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि गाइडलाइन के उल्लंघन पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. 

बाजारों में भीड़ करने पर बाजारों को बंद किया जा सकेगा और सोशल डिस्टेसिंग के साथ ही मास्क की अनिवार्यता की पालना नहीं करने भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सभी थानाधिकारियों को गश्त कर नियमों की कड़ाई से पालना कराने के निर्देश दिए गए हैं.

 

 

Trending news