पश्चिमी विक्षोभ से बदला राजस्थान का मौसम, कहींआसमान साफ तो कहीं बादल, जानें- कहां हो सकती है बारिश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1663042

पश्चिमी विक्षोभ से बदला राजस्थान का मौसम, कहींआसमान साफ तो कहीं बादल, जानें- कहां हो सकती है बारिश

Rajasthan weather: राजस्थान में बढ़ते तापमान से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए थे. वहीं बुधवार से अचानक सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण  प्रदेश का मौसम काफी बदल गया . जिसके वजह से तापमान में भी 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई.

पश्चिमी विक्षोभ से बदला राजस्थान का मौसम, कहींआसमान साफ तो कहीं बादल, जानें- कहां हो सकती है बारिश

Rajasthan weather: अप्रैल महीने की शुरूआत में जहां राजस्थान में बढ़ते तापमान से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए थे. वहीं बुधवार से अचानक पाकिस्तान की तरफ से आए तूफान और  सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण  प्रदेश का मौसम ( Rajasthan Weather Update )  काफी बदल गया है.  इसी के साथ गुरुवार को अचानक कई जिलों में हुई भारी बारिश के कारण तापमान में भी 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ( Jaipur Mausam ) के अनुसार, वीरवार को सीकर, कोटा, चुरू, गंगानगर सहित कई अन्य जिलों में हल्की बारिश हुई है.

यह भी पढ़ेंः सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन की बाईक पार्किंग में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को उदयपुर, जोधपुर, अजमेर संभाग में धूलभरी आंधी चलने के साथ आसमान में बादल छा रहे. वही दूसरी तरफ कुछ स्थानों  हुई  हल्की बारिश ने गुरुवार को मौसम को सामान्य कर दिया। राजधानी जयपुर समेत लगभग सभी जिलों में फिलहाल एक जैसा ही हाल बना हुआ है। बादल छाने के कारण सूरज की तपिश को कम हो गया है।

आज कैसा रहेगा मौसम
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक,शनिवार को भी प्रदेश के कई शहरों में मौसम कुछ इसी तरह रहेगा. अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के पाली, गंगानगर, चूरू, जोधपुर, बीकानेर में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

क्या कहते हैं मौसम विभाग के आंकड़े
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी जयपुर का तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। अजमेर 37.5, चित्तौड़गढ़- 38.4, जैसलमेर- 40.2, श्रीगंगानगर- 40.4, धौलपुर- 38.7, हनुमानगढ़-38.3 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। वहीं जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह भी पढ़ेंः RU पेपर लीक मामला- यूनिवर्सिटी ने बताया केवल एक वायरल मैसेज , मन लगाकर एग्जाम देने की छात्रों से की अपील

Trending news