Rajasthan Weather Today: नये पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश का बदला मौसम, जानें अगले 48 घंटों में कहां कहां होगी बारिश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2129893

Rajasthan Weather Today: नये पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश का बदला मौसम, जानें अगले 48 घंटों में कहां कहां होगी बारिश

 Rajasthan Weather Update 26 Feb 2024: प्रदेश में एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार को मौसम ने फिर से करवट ले ली है. इसी के साथ इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं- कहीं हल्की बारिश-बूंदाबांदी होने की संभावना है.’

Rajasthan Weather

 Rajasthan Weather Update 26 Feb 2024: प्रदेश में एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार को मौसम ने फिर से करवट ले ली है. इसी के साथ राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में  दिनभर बादल छाए रहे.  मौसम केंद्र जयपुर के ताजा अपडेट के अनुसार, ‘ सोमवार को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के अधिकांश भागों में बादल छाए रहे हैं. इसी के साथ इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं- कहीं हल्की बारिश-बूंदाबांदी होने की संभावना है.’

यह भी पढ़ेंः Rajasthan- गंडासे से किया दुष्कर्म पीड़िता पर हमला, आरोपी देना चाहता था जान? राजस्थान पुलिस ने बताया मामले में क्या क्या हुआ

 

वहीं इसी के साथ मार्च की शुरूआत में भी एक और नये तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है. जिसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है. इससे  प्रभाव से एक-दो मार्च को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, 30-40 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं/आंधी चलने तथा कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है.

 इस बीच, 24 घंटे की अवधि में करौली में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री, संगरिया में 8.3 डिग्री और श्रीगंगानगर में 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि बाकी जगह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. 

यह भी पढ़ेंः PM मोदी की अजमेर रेल मंडल को सौगात, अमृत भारत स्टेशनों का किया लोकार्पण

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Trending news