Rajasthan Weather Update: आंधी-बारिश-ओलों से राजस्थानवासियों को राहत, इस तारीख से फिर मौसम में तगड़ा बदलाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2206580

Rajasthan Weather Update: आंधी-बारिश-ओलों से राजस्थानवासियों को राहत, इस तारीख से फिर मौसम में तगड़ा बदलाव

Rajasthan Weather Update: जयपुर मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम ड्राई बना हुआ है. 18 अप्रैल से नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर 19 अप्रैल को भी रहेगा और कई लाखों में बारिश और आंधी चलने के आसार हैं. प्रदेश में अधिकतम तापमान 28 से 39 डिग्री के बीच बना हुआ है. 

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: चुनावी कर गर्मियों के बीच राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ में दो दिन का ब्रेक ले लिया है. मौसम विभाग के मानें तो 16-17 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा. वैसे तो मौसम विभाग ने राजस्थान में तीखी गर्मी के आसान जाता है.

लेकिन प्रदेश में अप्रैल की शुरुआती दिनों से ही एक के बाद एक एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते लोगों को काफी हद तक राहत मिली है.

प्रदेश में तापमान सामान्य बना हुआ है. बीते कुछ दिनों से लगातार चल रही आंधी बारिश का दो दिन के लिए थमने जा रहा है. वहीं, एक तरफ भले ही पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हुआ है लेकिन राजस्थान के सीकर में बादलों की आवाजाही बनी हुई है. सीकर में मंगलवार को सुबह भी बादल छाए रहे. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, सीकर में आने वाली 19 अप्रैल को आंधी बारिश जारी किया गया है. 

जयपुर मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम ड्राई बना हुआ है. 18 अप्रैल से नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर 19 अप्रैल को भी रहेगा और कई लाखों में बारिश और आंधी चलने के आसार हैं. प्रदेश में अधिकतम तापमान 28 से 39 डिग्री के बीच बना हुआ है. वहीं न्यूनतम तापमान 19 से 26 डिग्री के बीच बना है. डूंगरपुर, अंता बांरा का अधिकतम तापमान 39 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ. 

धौलपुर, कोटा, वनस्थली का अधिकतम तापमान 38 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ. जालौर का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश के अधिकांश जिलों का तापमान 34 से 36 डिग्री के बीच दर्ज हो रहा. 18, 19 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा. 18 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, 19 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात होने की संभावना है.

राजस्थान में बादलों और धूप के बीच लुकाछिपी का खेल तेजी से जारी है. कहीं, पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते झमाझम बारिश हो रही है तो वहीं, कुछ जगहों पर तापमान 38 डिग्री पार हो रहा है. बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश झेल रहे लोगों के लिए आज राहत की खबर है. राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में आज मौसम साफ बना रहेगा. 

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आज यानी की 16 अप्रैल को राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. आज के लिए लोगों को बारिश और अंधड़ से राहत मिल सकती है. बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम खुशनुमा बना रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो 18-19 अप्रैल को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते फिर से आंधी-बारिश परेशान कर सकती है.

 चिलचिलाती गर्मी के बीच राजस्थान में एक के बाद एक एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. इसके कारण पूरे प्रदेश के तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई. बारिश के चलते कई हिस्सों में तापमान कम हो गया और तपिश भी कम हो गई. 

अलग-अलग इलाकों में हो रही बारिश के चलते मौसम में ठंडक अच्छी खासी खुल गई है. बीकानेर-बूंदी के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. इसके चलते तापमान में तो गिरावट दर्ज की गई लेकिन मंडियों में खुले में रखा किसानों का अनाज पूरी तरह से भीग चुका है. इसके चलते किसानों की आंखें नम नजर आ रही हैं. 

अलग-अलग इलाकों में हो रही बारिश के चलते मौसम में ठंडक अच्छी खासी खुल गई है. बीकानेर-बूंदी के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. इसके चलते तापमान में तो गिरावट दर्ज की गई लेकिन मंडियों में खुले में रखा किसानों का अनाज पूरी तरह से भीग चुका है. इसके चलते किसानों की आंखें नम नजर आ रही हैं. 

Trending news