दिन और रात के तापमान में गिरावट के साथ ही अब लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है.
Trending Photos
Jaipur: दिन और रात के तापमान में गिरावट के साथ ही अब लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. बीते एक सप्ताह में जहां रात के तापमान में करीब 6 से 7 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है तो वहीं दिन के तापमान में भी करीब 5 से 6 डिग्री तक की गिरावट के साथ लोगों को दिन में भी राहत मिलने लगी है.
मौसम विभाग (Weather Report) के अनुसार अगले एक सप्ताह तक दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक और गिरावट होने के साथ ही लोगों को सर्दी सताती हुई नजर आ सकती है. मौसम बदलने के साथ ही अब रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाने लगी है. बीते 24 घंटों में रात के तापमान में करीब 1 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई तो वहीं प्रदेश के सभी जिलों में अब रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. इसके साथ ही करीब एक दर्जन से ज्यादा जिलों में रात का पारा 15 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा चुका है. बीती रात 10.4 डिग्री के साथ सीकर में सबसे सर्द रात दर्ज की गई.
यह भी पढे़ं- ये दिवाली स्वदेशी वाली, सेवा भारती ने तैयार किए खास लाइट झालरें और एलईडी बल्ब
प्रदेश के सभी जिलों में रात का तापमान पहुंचा 20 डिग्री से नीचे
अजमेर 14.6 डिग्री, भीलवाड़ा 19.6 डिग्री, वनस्थली 14.6 डिग्री
अलवर 16 डिग्री, जयपुर 15.6 डिग्री, पिलानी 13.5 डिग्री
सीकर 10.4 डिग्री, कोटा 16.1 डिग्री, स.माधोपुर 16.4 डिग्री
बूंदी 14.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 10.8 डिग्री, डबोक 12 डिग्री
बाड़मेर 17.4 डिग्री, जैसलमेर 17.7 डिग्री, जोधपुर 15.4 डिग्री
फलौदी 18.8 डिग्री, बीकानेर 17.5 डिग्री, चूरू 12.6 डिग्री
श्रीगंगानगर 15.9 डिग्री, करौली 16.7 डिग्री, नागौर 13.3 डिग्री
रात के साथ ही अब दिन के तापमान (Rajasthan Weather Update) में भी गिरावट दर्ज की जाने लगी है. प्रदेश के करीब सभी जिलों में जहां रात का तापमान 30 डिग्री के करीब पहुंच चुका है तो वहीं करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है.
भीलवाड़ा 29.2 डिग्री, अलवर 29.6 डिग्री, स.माधोपुर 29.4 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 29.7 डिग्री, डबोक 29.5 डिग्री, वनस्थली 30.6 डिग्री
जयपुर 30.2 डिग्री, सीकर 30 डिग्री, कोटा 30.5 डिग्री, बूंदी 30.4 डिग्री
धौलपुर 30 डिग्री, करौली 30.4 डिग्री दर्ज किया गया रात का पारा
मौसम विभाग के अनुसार इस साल सर्दी लोगों को जमकर सताती हुई नजर आ सकती है. नवंबर के पहले सप्ताह तक जहां दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक गिरावट की संभावना है, तो वहीं पिछले सालों के मुकाबले इस साल प्रदेश में करीब 1 डिग्री तक कम तापमान दर्ज किया जा सकता है.