REET 2021: रीट के प्रमाण पत्रों का वितरण जारी, यहां बांटे जा रहे हैं Certificate
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1076412

REET 2021: रीट के प्रमाण पत्रों का वितरण जारी, यहां बांटे जा रहे हैं Certificate

REET 2021: राजस्थान बोर्ड की ओर से आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 (REET Exam 2021) के प्रमाण पत्रों का वितरण झुंझुनूं में तीन दिनों से जारी है. 

रीट के प्रमाण पत्रों का वितरण जारी

Jhunjhunu: राजस्थान बोर्ड की ओर से आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 (REET Exam 2021) के प्रमाण पत्रों का वितरण झुंझुनूं में तीन दिनों से जारी है. प्रमाण पत्र 17 जनवरी को देर रात झुंझुनूं पहुंचे थे. जिसके बाद प्रमाण पत्रों का वितरण किया जा रहा है. 

यह प्रमाण पत्र वितरण शहीद जयप्रकाश जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वितरण में चल रहा है. प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार ने दडिय़ा ने बताया कि अजमेर मुख्यालय से रीट के प्रमाण पत्र (REET Certificate) 17 जनवरी की रात को झुंझुनूं पहुंचे थे. अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए इनका वितरण किया जा रहा है.

जिले में 14 हजार 774 प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाना है. बोर्ड के आगामी आदेशों तक यह वितरण किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सरकारी स्कूलों में लेवल वन (REET Level 1) और लेवल टू (REET level 2) के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने 32 हजार पदों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है.

यह भी पढ़ें- कोहरे की गिरफ्त में Jaipur Airport, हवाई सेवाएं बाधित, लागू किया गया नोटम

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के साथ ही विशेष शिक्षा के पदों पर आवेदन भी मांगे गए हैं. इसके लिए 10 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. आवेदन भरने की अंतिम तिथि 9 फरवरी रखी गई है. इधर बोर्ड ने रीट (REET Exam) के पात्रता प्रमाण पत्र जारी नहीं किए, इसके चलते सप्ताह भर से बेरोजगार परेशान थे. 

राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) 26 सितम्बर 2021 को रीट की परीक्षा (REET Exam News) का आयोजन करवाया था. इसके बाद 36 दिन के रिकार्ड समय में रिजेल्ट भी जारी कर दिया था, इसमें 11 लाख से अधिक अभ्यार्थी पात्र हुए थे. परिणाम जारी होने के बाद अभ्यार्थियों को उम्मीद थी कि सप्ताह भर में प्रमाण पत्र आएंगे. इसके वितरित बोर्ड ने परिणाम जारी होने के डेढ़ महीने बाद अब प्रमाण पत्र जारी किए हैं.
Report- Sandeep Kedia

Trending news