REET Exam Science Cut Off 2023: रीट मुख्य परीक्षा की यहां देखें विषयों की अपडेट कट ऑफ लिस्ट,संभावित सूची से मैच करें साइंस का स्कोर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1628382

REET Exam Science Cut Off 2023: रीट मुख्य परीक्षा की यहां देखें विषयों की अपडेट कट ऑफ लिस्ट,संभावित सूची से मैच करें साइंस का स्कोर

REET Exam Science Cut Off 2023: रीट मुख्य परीक्षा 2023 के आयोजन के बाद अब राजस्थान में रीट मेंस के रिजल्ट का इंतजार है. वहीं संभावित कट ऑफ लिस्ट भी जारी हो चुकी है, इस संभावित कट ऑफ लिस्ट से आप अपने रिजल्ट्स का मूल्याकंन कर सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए RSMSSB द्वारा अधिकारिक आंसर की जारी कर दी गई तो कट ऑफ लिस्ट में थोड़ा बदलाव देखने को मिला.

 

फाइल फोटो

REET Exam Science Cut Off 2023: राजस्थान में रीट मेंस के एक्जाम के बाद अब संभावित कट ऑफ लिस्ट जारी हो चुकी है.विषयों की अपडेट संभावित कट ऑफ लिस्ट देखने के लिए रीट के करीब 20 लाख कैंडिडेट्स इसका इंतजार कर रहे हैं.हालांकि कोचिंग संस्थानों ने रीट मेंस के एक्जाम के तुरंत बाद ही कट ऑफ लिस्ट छात्रों को दे दी थी.

लेकिन जब इसके पश्चात सभी विद्यार्थियों के लिए RSMSSB द्वारा अधिकारिक आंसर की जारी कर दी गई तो कट ऑफ लिस्ट में थोड़ा बदलाव देखने को मिला. आपको बता दें कि कोचिंग संस्थानों की आंसर की एवं अधिकारिक आंसर की द्वारा तैयार की गई कट ऑफ में औसतन 5 अंकों का बदलाव देखा जा सकता है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि अधिकारिक आंसर की जारी होने के बाद आपके अंकों की संख्या कम हो रही है, तो रीट के कंडिडेट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है.क्योंकि प्राय:सभी छात्रों के अंकों में गिरावट दर्ज की जा रही है.

जैसा कि हम सब जानते हैं कि रीट मुख्य परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन संपूर्ण राजस्थान में 25 फरवरी, 26 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी एवं 1 मार्च 2023 को किया गया था.इसके पश्चात सभी विद्यार्थियों के लिए अधिकारिक आंसर की भी जारी कर दी गई थी.

REET Exam Science Cut Off 2023
Gen Category
TSP
पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 140 अंकों से 150 अंकों तक जा सकती हैं.
महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 130 अंकों से 140 अंकों तक जा सकती हैं.

Non TSP
पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 180 अंकों से 190 अंकों तक जा सकती हैं.
महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 175 अंकों से 185 अंकों तक जा सकती हैं.

OBC Category
पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 178 अंकों से 188 अंकों तक जा सकती हैं.
महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 172 अंकों से 182 अंकों तक जा सकती हैं.

SC Category (REET Exam Science Cut Off 2023)
TSP
पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 130 अंकों से 140 अंकों तक जा सकती हैं.
महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 125 अंकों से 135 अंकों तक जा सकती हैं.

Non TSP
पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 155 अंकों से 165 अंकों तक जा सकती हैं.
महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 152 अंकों से 162 अंकों तक जा सकती हैं.

ST Category (REET Exam Science Cut Off 2023)
TSP
पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 125 अंकों से 135 अंकों तक जा सकती हैं.
महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 120 अंकों से 130 अंकों तक जा सकती हैं.

Non TSP
पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 145 अंकों से 155 अंकों तक जा सकती हैं.
महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 140 अंकों से 150 अंकों तक जा सकती हैं.

EWS Category
पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 175 अंकों से 185 अंकों तक जा सकती हैं.
महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 170 अंकों से 180 अंकों तक जा सकती हैं.

MBC Category
पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 165 अंकों से 175 अंकों तक जा सकती हैं.
महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 160 अंकों से 170 अंकों तक जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- REET Exam Hindi Cut Off 2023: रीट मुख्य परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट से करें खुद का मूल्यांकन,यहां देखें हिंदी विषय के संभावित स्करो

 

Trending news