REET Mains English Cut off: रीट मुख्य परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट जारी,यहां संभावित सूची में देखें अंग्रेजी का स्कोर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1630009

REET Mains English Cut off: रीट मुख्य परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट जारी,यहां संभावित सूची में देखें अंग्रेजी का स्कोर

REET Mains English Cut off: राजस्थान में रीट मेंस के एक्जाम होने के बाद अब विषय वार कट ऑफ सूची जारी हो रही है. हिंदी,अंग्रेजी, संस्कृत विज्ञान समेत अन्य विषयों की कट ऑफ लिस्ट जारी हो रही है.अंग्रेजी की कट ऑफ सूची देखने के लिए यहां देखें.

 

फाइल फोटो
REET Mains English Cut off:  राजस्थान में रीट मेंस के रिजल्ट का इंतजार चल रहा है.वहीं इन दिनों रीट मेंस का एक्जाम दे चुके करीब 20 लाख छात्र कट ऑफ लिस्ट देखकर अपने एक्जाम का मुल्यांकन कर रहे हैं. अंग्रेजी की भी कट ऑफ सूची जारी हो चुकी है.राजस्थान रीट मेंस अंग्रेजी सब्जेक्ट के लिए कुल 8782 पद रखे गए हैं.
 
इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 7486 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 1296 पद रखे गए हैं. इस भर्ती में सबसे कम कंपटीशन अंग्रेजी विषय में रहेगा. रीट मेंस एग्जाम अंग्रेजी सब्जेक्ट की कैटेगरी वाइज संभावित कटऑफ नीचे दी गई है.
 
राजस्थान रीट मेंस अंग्रेजी सब्जेक्ट के लिए कुल 8782 पद रखे गए हैं.इन पदों पर सबसे कम रेस होती है. आपको बता दें कि अनुसूचित क्षेत्र के लिए 7486 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 1296 पद रखे गए हैं. इस भर्ती में सबसे कम कंपटीशन अंग्रेजी विषय में रहेगा.रीट मेंस एग्जाम अंग्रेजी सब्जेक्ट की कैटेगरी वाइज संभावित कटऑफ नीचे दी गई है.यहां आप अपना स्कोर कार्ड मैच कर सकते हैं.और रीट मेंस के एक्जाम का एनॉलेसिस भी कर सकते हैं.
Category Expected Cut Off Marks English
General 195 to 210 Marks
OBC 185 to 195 Marks
MBC 180 to 190 Marks
SC 165 to 175 Marks
ST 160 to 170 Marks
EWS 180 to 190 Marks
 

Trending news