REET Mains answer key 2023: रीट मेंस की फाइनल आंसर की को लेकर बड़ी खबर है. आपको बता दें कि रीट मेंस की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है. वहीं, रीट लेवल एक का रिजल्ट भी बीते दिन जारी किया गया है.रीट मेंस लेवल 2 के रिजल्ट के आने की संभावना अगले वीक जताई जा रही है. रीट मेंस की फाइल आंसर की से पता चला है कि इसमें पांच सवालों को डिलीट किया गया है. ऐसे डिलीट किए गए प्रश्नों के अंक दूसरे प्रश्नों में एड ऑन किए जाएंगे.
दस्तावेज सत्यापन की पूरी संभावना
आपको बता दें कि इसके साथ ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लेवल वन के 21 हजार पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 41 हजार 546 अभ्यर्थियों की लिस्ट शिक्षा विभाग को भेज दी है. इनमें 38,280 कैंडिडेट्स नॉन टीएसपी क्षेत्र से हैं. वहीं, 3266 कैंडिडेट्स टीएसपी क्षेत्र से हैं.जानकारों कि मानें तो ऐसे में जून के माह में ही दस्तावेज सत्यापन की पूरी संभावना है.
राजस्थान के 11 जिलों में हुए थे रीट एग्जाम
इसके बाद जिला आवंटन कर 19,192 अभ्यर्थियों को नॉन टीएसपी जबकि 1808 कैंडिडेट्स को टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी.वहीं, लेवल-2 के अलग-अलग सब्जेक्ट का रिजल्ट अगले वीक आने की संभावना है. बता दें कि राजस्थान में 48 हजार पदों के लिए 11 जिलों में 25 फरवरी से 1 मार्च तक 9 पारियों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके लिए 9 लाख 64 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
जानें कैसे देखें फाइनल आंसर-की
ऑफिशियल वेबसाइट rrsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा
संबंधित लिंक पर क्लिक करें
लॉगइन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर सबमिट करें
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा
इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं
रीट मेंस लेवल-1 कटऑफ
क्षेत्र कटऑफ
ईडब्ल्यूएस 166.2564
एमबीसी 172.2650
एससी 157.3077
एसटी 143.8590
सामान्य 186.9188
ओबीसी 175.8889