RPSC वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा: दो पारियों में हुआ एग्जाम, 28 जिलों में आयोजित हुई भर्ती परीक्षा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1802929

RPSC वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा: दो पारियों में हुआ एग्जाम, 28 जिलों में आयोजित हुई भर्ती परीक्षा

जयपुर न्यूज: RPSC वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा  दो पारियों में आयोजित हुई. वहीं 28 जिलों में भर्ती परीक्षा आयोजित हुई.  वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा का सफल आयोजन हुआ. ग्रुप -A सामान्य ज्ञान की परीक्षा 10 से 12 बजे तक हुई.

RPSC वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा: दो पारियों में हुआ एग्जाम, 28 जिलों में आयोजित हुई  भर्ती परीक्षा

जयपुर: RPSC  की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार वरिष्ठ अध्यापक की भर्ती परीक्षा आज 28 जिलों में आयोजित की गई. आपको बता दें कि जनवरी के आसपास वरिष्ठ अध्यापक का पेपर लीक हो गया था. उसके बाद बेरोजगारों ने आज वापस परीक्षाएं दी हैं. कह सकते हैं कि इस बार पारदर्शी तरीके से परीक्षा का आयोजन किया गया है लेकिन परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की कमी भी दर्ज की गई है.

दो पारियों में आयोजित हुई परीक्षा

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में ग्रुप - ए की परीक्षा प्रातः 10 से 12 बजे तक एवं ग्रुप-बी की परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की गई. परीक्षा का आयोजन अजमेर, अलवर बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चुरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनू, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, टोंक एवं उदयपुर जिलों में किया गया. अभ्यर्थियों की सुविधार्थ प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं आयोग कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए गए थे.

28 जुलाई से 29 जुलाई 2023 तक प्रातः 10 से 5 बजे तक एवं 30 जुलाई 2023 को प्रातः 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक इन पर संपर्क किया जा सकता था. आपको बता दें की कई जगह सुरक्षा के हिसाब से 3 लेयर की सिक्योरिटी भी रखी गई थी. जिसमें अभ्यर्थियों के आईडी और एडमिट कार्ड को चेक करके ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया. अगर समय की बात करें तो आरपीएससी द्वारा निर्धारित समय पर किया गया था कि 9:00 बजे सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश दे दिया जाएगा और स्कूल के गेट भी बंद कर दिए जाएंगे.

ठीक उसी प्रकार से इस बार पारदर्शी तरीके से राज्य सरकार परीक्षा करवाने में सफल रही है. जयपुर की बात करें तो प्रत्येक सेंटर पर दोनों पारियों को मिलाकर 432 अभ्यर्थियों की संख्या रखी गई थी लेकिन इसके साथ में आपको बता दें की परीक्षा देने वाली अभ्यर्थियों की संख्या में इस बार कमी रही है.

यह भी पढ़ें- 

भाजपा सांसद दिया कुमारी ने कसा तंज, कहा- राहुल गांधी भी जानते हैं जो होना था वो हो चुका

दूसरी 'सीमा हैदर' बन गई राजस्थान की बहू, पति समेत 2 बच्चों को छोड़ पाकिस्तानी महबूब से मिलने पहुंची

Rajasthan Free Mobile Yojana: राजस्थान फ्री स्मार्ट फोन योजना की सूची में जांचे अपना नाम, जानिए स्मार्टफोन लेने की पूरी प्रक्रिया

Trending news