Jaipur News: सोवन के इस सोमवार पर भी हर बार की तरह शिव मंदिर में सुबह पट खुलते ही बोल बम के नारे गूंजने लगे, शिवालयों में आस्था उमड़ पड़ी. भक्तों ने भगवान शंकर को जल चढ़ाकर अपनी फरियाद रखी.
Trending Photos
Jaipur News: छोटी काशी जयपुर में श्रावण माह के सोमवार को शिवालय में आस्था का जनसैलाब देखने को मिल रहा है. अल सुबह से ही मंदिरों के बाहर भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई. शिव मंदिर के पट खुलते ही चारों ओर बाबा भोलेनाथ के जयकारे गूंजने लगे. जयपुर के ताड़केश्वर और झारखंड महादेव सहित अन्य शिवालयों में भक्तों ने भगवान शिव की पूजा आराधना कर आशीर्वाद मांगा जा रहा है.
मंदिर के पुजारी ने बताया आज के दिन भगवान शिव से मांगने पर मनोकामना पूर्ण होती है,इस कारण से मंदिरों में सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है.
आज सावन का पांचवा और अधिक मास का तीसरा सोमवार आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है.इसी के साथ ही जयपुर शहर के गलता तीर्थ से जल लेकर आने कावड़ यात्रा निकाली जा रही है.जयपुर शहर के अनेकों मंदिर में कांवड़ियों ने भगवान शिव को जल अर्पित कर मनोकामना मांग रहे है.आज सावन सोमवार का दिन होने के कारण जयपुर शहर में चार और कावड़ यात्रा की धूम देखने को मिली.
सुबह से ही पीत वस्त्र धारण कर कावड़िए पवित्र गलताजी से जल लेकर कल सुबह रवाना हुए और शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करा भक्तों ने भगवान शिव को दूध जल बिलपत्र सहित अनेक सामग्री से अभिषेक किया जा रहा है. दोपहर के बाद भगवान शिव का अलौकिक श्रृंगार और भजन संध्या के कार्यक्रम आयोजित हो रहे है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather News: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, बारिश पर लगा ब्रेक