Jaipur: शाहपुरा के बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय में देवनारायण और कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की.
इस दौरान देवनारायण योजना के तहत 41 व कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के तहत 5 छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई. स्कूटी पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे. कॉलेज प्रशासन की ओर से अतिथियों का माला पहनाकर और साफा बंधवाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में विधायक आलोक बेनीवाल ने बालिका शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि छात्राएं हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है, इसलिए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए.