किसान और छोटे व्यापारी इस व्यापारी को अनाज बेचते थे और अमानत के तौर पर अनाज इसके पास रख देते थे.
Trending Photos
Sikar: राजस्थान के सीकर (Sikar News) के दांतारामगढ़ कस्बे में किसानों से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. किसानों और छोटे व्यापारियों से अनाज खरीद कर करोड़ो की ठगी कर व्यापारी परिवार सहित फरार हो गया. पुलिस आरोपी व्यापारी की तलाश कर रही है.
पुलिस थाना क्षेत्र के दांता कस्बे में एक अनाज का बड़ा व्यापारी शम्भू दयाल रातों -रात करोड़ों की ठगी कर अपने परिवार के साथ फरार हो गया. मामले का पता तब चला जब सुबह दूध देने वाला घर पर आया और घर पर ताला मिला तो उसने व्यापारी के मुनीम को सूचना दी. इसके बाद काफी संख्या में किसान और छोटे व्यापारी घर के बाहर पहुंच गए.
यह भी पढ़ेंः Alwar पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर क्राइम के 50 से ज्यादा मामलों का खुलासा
किसानों ने बताया कि अनाज के व्यापारी के पास उन्होंने अनाज रखा था, जिसके पैसे बाकी थे. कई छोटे व्यापरियों ने भी किसानों से अनाज खरीदकर बेचने के लिए शम्भू दयाल के पास रखा था लेकिन आरोपी ने किसी को रकम नहीं दी और रातों-रात माल बेच कर फरार हो गया. ठगी की अनुमानित कीमत 30 से 40 करोड़ में बताई जा रही है.
सभी किसान और व्यापारी पुलिस थाने में पहुंचे और शम्भू दयाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. दरअसल किसान और छोटे व्यापारी इस व्यापारी को अनाज बेचते थे और अमानत के तौर पर अनाज इसके पास रख देते थे. वहीं, जब अनाज के भाव उचित आते थे उस समय किसान पैसा लेते थे. इन दिनों गवार के भावों में आ रही तेजी के बाद जब किसान और छोटे व्यापारी पैसे लेने के लिए आरोपी शुम्भू दयाल के पास चक्कर लगाने लगे तो व्यापारी रातों-रात फरार हो गया.
यह भी पढ़ेंःAlwar: व्यापारी के साथ दिल दहलाने वाली वारदात, हथियारों के दम पर हुई लाखों की लूट
दातारामगढ़ थानाधिकारी हिम्मतसिंह ने मामला दर्ज करते ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. हिम्मत सिंह पुलिस जाब्ते के साथ व्यापारी के घर पर पहुंचे और छत के रास्ते से मकान में जाकर मकान की तलाशी ली तो सामने आया कि व्यापारी अपने घर से सारा कीमती सामान लेकर फरार हो गया. पूरे परिवार के सदस्यों के मोबाइल घर पर ही छोड़ गया. पुलिस ने व्यापारी की तलाश के लिए एक टीम जयपुर भी रवाना की है. किसानो और व्यापरियों से ठगी के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए संभवित जगहों पर दबिशें दे रही है.
Reporter- Ashok Singh