कभी आपने कल्पना की है कि गांवों की भी जोड़ियां होती हैं? ये बात सच है. राजस्थान के झालावाड़ जिले में 20 ऐसे गांव हैं जिनकी फीमेल जोड़ियां भी हैं. यानी कुल 40 गांव ऐसे हैं जिनमें से 20 मेल और 20 फीमेल हैं.
Trending Photos
Jaipur: कभी आपने कल्पना की है कि गांवों की भी जोड़ियां होती हैं? ये बात सच है. राजस्थान के झालावाड़ जिले में 20 ऐसे गांव हैं जिनकी फीमेल जोड़ियां भी हैं. यानी कुल 40 गांव ऐसे हैं जिनमें से 20 मेल और 20 फीमेल हैं. कहते हैं लोगों ने गांवों में आपसी संबंध मजबूत रखने और एक दूसरे में प्रेम और सौहार्द बनाए रखने के लिए ये परंपरा डाली थी. आपस में हास्य विनोद का माहौल भी इन नामों से बनता है. जो मेल नाम वाले गांव में रहते हैं वो फीमेल नाम वाले गांव के लोगों को लड़की वाले कहकर बुलाते हैं. खुद को लड़के वाले.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: दिन में रहती है रौनक जबकि रात में खाली हो जाता है पूरा गांव, जानिए क्यों?
राजस्थान अजब-गजब (Rajasthan Ajab gazab) सीरीज के Zee Rajasthan आपको झावाड़ जिले के ऐसे 20 गांवों के बारे में बता रहा है जिनकी फीमेल गांव जोड़ियां भी हैं. ये 40 गांव आपस में इन नामों के जरिए प्रेम-सौहार्द्र और भाईचारा का परिचय देते हैं.
झालावाड़ संतरा उत्पादन और कोटा स्टोन के अलावा इन गांवों के चलते भी काफी फेमस है. यहां के बुजुर्गों का मानना है कि जब यहां आबादी बसी और गांव का नाम पड़ा तो उस गांव के पास जो भी कम आबादी बसी उसे उसी गांव का फीमेल नाम दे दिया गया. ऐसे करते-करते करीब 20 गांव ऐसे हो गए जिनकी जोड़ियां बन गईं. इन गांवों के ऐसे नाम देने के पीछे ये भी तर्क था कि ये गांव एक दूसरे के सहयोग से हमेशा आबाद रहें. एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बड़ी आबादी वाले गांवों के पास छोटी आबादी वाले गांव का नाम उसके फीमेल वर्जन में इसलिए भी रखा जाता था कि दोनों गांवों के लोगों का आना-जाना बना रहे और प्रेम व भाईचारा बना रहे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान का एक ऐसा गांव जहां शादी के बाद दुल्हन नहीं जाती है पति के घर, जानिए क्यों?
जानिए इन 40 गांवों के नाम
मेल फीमेल
हतोला हतोली
उचावदा उचावदी
रलायता रलायती
बड़बेला बड़बेली
धानोदा धानोदी
रलायता रलायती
भीलवाड़ा भिलवाड़ी
कनवाड़ा कनवाड़ी
कटफला कटफली
भूमाडा भूमाडी
खेरखेड़ा खेरखेडी
देवर देवरी
पथरिया पथरी
बरखेड़ा बरखेड़ी
चाडा चीडी
बांसखेड़ा बांसखेड़ी
चछलाव चछलाई
अलोदा अलोदी
सोयला सोयली
दोबड़ा दोबड़ी
सेमला सेमली