Trending Quiz : महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध में पराजित किया था?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2320028

Trending Quiz : महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध में पराजित किया था?

Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं में अगर आपकी जीके अच्छी होगी तो, आप बेहरत प्रदर्शन तो करेंगे ही, साथ हि,  लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे. इस लिए हम आपको जीके के कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

 

In which battle did Maharana Sanga defeat Ibrahim Lodi

General Knowledge Trending Quiz : जनरल नॉलेज हमारे लिए बहुत अहम है. इससे आप ना सिर्फ प्रतियोगी पररीक्षाओं में अव्वल रहेंगे, बल्कि दैनिक जीवन में भी यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. बता दें, कि सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं. ऐसे में, हम आपके लिए जनरल नॉलेज के कुछ सवाल लेकर आए हैं, जो आपकी बहुत मदद कर सकते हैं.

सवाल 1 -  महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध में पराजित किया था?
जवाब 1 -  महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को खातोली का युद्ध में पराजित किया था.

सवाल 2 - गिलहरी कौन सा रंग नहीं देख सकती है?
जवाब 2 - गिलहरी लाल रंग नहीं देख सकती है.

सवाल 3 - सोने का पहाड़ किस देश में है?
जवाब 3 - सोने का पहाड़ कांगो में है.

सवाल 4 - भारत में काजू का सबसे ज्यादा उत्पादन किस राज्य में किया जाता है?
जवाब 4 - दरअसल, भारत में काजू का सबसे ज्यादा उत्पादन केरल राज्य में किया जाता है. 

सवाल 5 - विश्व का पहला नोट किस देश में छपा था?
जवाब 5 - विश्व का सबसे पहला नोट चीन (China) में छापा गया था.

सवाल 6 - इंसान के खाना खाने के बाद ऐसा क्या खाने से वो तुरंत मर सकता है?
जवाब 6 - इंसान द्वारा खाना खाने के बाद चाय का सेवन करने से वो तुरंत मर सकता है.

सवाल 7 - आखिर कौन सा शहर राजस्ठान का दिल कहलाता है? 
जवाब 7 - अजमेर को राजस्थान के दिल के नाम से जाना जाता है?

सवाल 8 - किस देश में पहली बार भारतीय पंडुप्पी ‘INS सिंधुकेसरी’ डॉक की गई?
जवाब 8 - इंडोनेशिया में पहली बार भारतीय पंडुप्पी ‘INS सिंधुकेसरी’ डॉक की गई.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news