Trending Quiz : भारत के किस राज्य में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2297658

Trending Quiz : भारत के किस राज्य में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है?

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है.

In which state of India are the number of women more than men

General Knowledge Trending Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 -  भारत के किस राज्य में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है? 
जवाब 1 -  दरअसल, केरल में महिलाओं की संख्या पुरुषों की संख्या से ज्यादा है. जानकारी के अनुसार, यहां 1000 पुरुषों पर 1084 महिलाएं हैं.

सवाल 2 - कच्चा लहसुन खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 2 - कच्चा लहसुन खाने से जुकाम ठीक होता है?

सवाल 3 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर दुनिया में कहां सबसे सस्ता सोना मिलता है?
जवाब 3 - दुनिया में हांगकांग वो एकमात्र ऐसी जगह है, जहां सबसे सस्ता सोना मिलता है. 

सवाल 4 - किस देश में जेल से भागना अपराध नहीं माना जाता है?
जवाब 4 - यूरोप में स्थित जर्मनी वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां जेल से भागने वाले अपराधी को सजा नहीं दी जाती है, क्योंकि वहां जेल से भागना अपराध नहीं माना जाता है. 

सवाल 5 - बताएं आखिर सबसे जहरीली मछली कौन सी होती है?
जवाब 5 - विश्व में पाई जाने वाली सबसे जहरीली मछली स्टोनफिश होती है.

सवाल 6 - आखिर वो कौन सा पक्षी है, जो दूध से पानी को अलग कर सकता है?
जवाब 6 - दरअसल, हंस के पास ऐसी क्षमता है, जिससे वह दूध में मिले पानी को अलग कर सकता है.

सवाल 7 - किस देश ने बताया कि 1 मिनट में 60 सेकंड होते हैं?
जवाब 7 - कहा जाता है 60 के इस कॉन्सेप्ट की शुरुआत बेबीलॉन के लोगों ने की थी. वो ईसा से 3000 साल पहले दजला और फरात नदियों के बीच बसी मेसोपोटामिया की सभ्यता में रहते थे.

सवाल 8 - हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में कार्बनडाईऑकसाइड की मात्रा लगभग कितनी होती है?
जवाब 8 - हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में कार्बनडाईऑकसाइड की मात्रा लगभग 4 फीसदी होती है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news