Trending Quiz : शक कैलेंडर का पहला महीना कौन-सा होता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2153587

Trending Quiz : शक कैलेंडर का पहला महीना कौन-सा होता है?

Trending Quiz : आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है. इसलिए इन सवालों के जवाब देना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा.

 

Which is the first month of Saka calendar

General Knowledge Trending Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं.

ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 -  शक कैलेंडर का पहला महीना कौन-सा होता है?
जवाब 1 -  शक कैलेंडर का पहला महीना चैत्र होता है?

सवाल 2 - किस देश का कानून सबसे कठिन माना जाता है?
जवाब 2 - सउदी अरब का कानून सबसे कठिन माना जाता है.

सवाल 3 - किस देश में प्लास्टिक के नोट चलते हैं?
जवाब 3 - ऑस्ट्रेलिया में प्लास्टिक के नोट चलते हैं.

सवाल 4 - किस देश के लोग भारत में नहीं घूम सकते हैं?
जवाब 4 - उत्तर कोरिया के लोग भारत में नहीं घूम सकते हैं.

सवाल 5 - जहांगीर को कहां दफनाया गया था?
जवाब 5 - जहांगीर को लाहौर में दफनाया गया था.

सवाल 6 - सेब के कितने बीज खाने से इंसान की मौत हो सकती है?
जवाब 6 - सेब के 80 से ज्यादा बीज खाने से इंसान की मौत हो सकती है.

सवाल 7 - मच्छरों का त्यौहार कहां मनाया जाता है?
जवाब 7 - मच्छरों का त्यौहार चीन में मनाया जाता है.

सवाल 8 - सबसे पहले काला नमक किस देश में बनाया गया था?
जवाब 8 - सबसे पहले काला नमक भारत में बनाया गया था.

सवाल 9 - भारत का पहला अखबार कौन सा था?
जवाब 9 - देश के पहले अखबार को शुरू करने का श्रेय जाता है आयरिशमैन जेम्स ऑगस्टस हिक्की को. नाम था 'द बंगाल गजट'.

Trending news