Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, किस विटामिन की कमी से हाइट नहीं बढ़ती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2387503

Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, किस विटामिन की कमी से हाइट नहीं बढ़ती है?

Trending Quiz : इन दिनों इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के रोचक सवालों और जवाबों ने काफी लोकप्रियता प्राप्त कर ली है. कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी में ये क्विज अहम भूमिका निभा रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लाए हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकते हैं.

 

deficiency of which vitamin does not increase height

General Knowledge Trending Quiz : क्विज़ एक ऐसा तरीका है जिसे अब स्कूलों और कॉलेजों में एक खेल की तरह अपनाया जाने लगा है. इसके दिलचस्प सवाल लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं. इस समय इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों और उनके जवाबों की काफी खोज हो रही है. अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके उत्तर लेकर आए हैं, जो आपकी तैयारी में बहुत सहायक हो सकते हैं.

सवाल 1 - महाराणा प्रताप बुलबुल किसे कहते थे?
जवाब 1 - महाराणा प्रताप अपने घोड़े को बुलबुल कहते थे.

सवाल 2 - एक केला कितनी रोटी के बराबर होता है?
जवाब 2 - एक केला एक रोटी के बराबर होता है.

सवाल 3 - ऊंट क्या नहीं खाता?
जवाब 3 - ऊंट एक शाकाहारी जानवर है. वह किसी भी प्रकार का मांस नहीं खाता है. 

सवाल 4 - भूखे पेट केला खाने से क्या होगा?
जवाब 4 - अगर आप सुबह सवेरे खाली पेट केवल दो केले खाते हैं तो इससे आपकी आंत और पाचन शक्ति मजबूत होती है.

सवाल 5 - केले में कीड़ा क्यों नहीं लगता?
जवाब 5 - आपने देखा होगा कि केले के फल में कीड़े नहीं लगते हैं. इसका कारण यह है कि केले के फल में साइनाइड नाम का केमिकल पाया जाता है.

सवाल 6 - एक आलू में कितनी कैलोरी होती है?
जवाब 6 - एक आलू में 150 कैलोरी होती है, हालांकि आलू के खाने के तरीके से इसमें बदलाव हो जाता है.

सवाल 7 - क्या आप जानते हैं, किस विटामिन की कमी से हाइट नहीं बढ़ती है?
जवाब 7 - नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (ncbi.nlm.nih.gov) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, छोटे या सामान्य कद वाले बच्चों में, निश्चित रूप से विटामिन डी की कमी ऊंचाई वृद्धि में गिरावट के साथ जुड़ी हुई थी, और बाहरी गतिविधि में कमी, विशेष रूप से सर्दियों के दौरान, विटामिन डी की कमी के लिए एक जोखिम कारक मानी जाती है.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

(https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC9415323/#:~:text=In%20children%20with%20either%20short,factor%20for%20vitamin%20D%20deficiency.)

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news